Police Prepare to Investigate Umesh Gupta for Drug Trafficking and Criminal Connections नशीली दवा बेचने में उमेश गुप्ता पर सीसीए लगाने की तैयारी, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsPolice Prepare to Investigate Umesh Gupta for Drug Trafficking and Criminal Connections

नशीली दवा बेचने में उमेश गुप्ता पर सीसीए लगाने की तैयारी

शहर में नशीली दवा बेचने वाले उमेश गुप्ता पर सीसीए लगाने की तैयारी की जा रही है। पुलिस उसकी संलिप्तता और पुराने मामलों की जांच कर रही है। नारकोटिक्स ब्यूरो उसकी पूछताछ करेगी। हाल ही में 25 लाख रुपये की...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 26 Dec 2024 05:27 PM
share Share
Follow Us on
नशीली दवा बेचने में उमेश गुप्ता पर सीसीए लगाने की तैयारी

शहर में अपराधियों को नशीली दवा बेचने वाले उमेश गुप्ता पर सीसीए लगाने की पुलिस तैयारी कर रही है। उसके मामलों की छानबीन की जा रही है। पुराने मामलों में आरोप पत्र किस तरह से तैयार किया गया, उसकी भी समीक्षा डीएसपी करेंगे। साथ ही पुलिस और सीआईडी की टीम इस बात का पता लगाएगी कि किन-किन लोगों से उसकी सांठगांठ है। नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम जेल में जाकर उससे पूछताछ करेगी। साथ ही रांची से आए निर्देश के आधार पर सीआईडी टीम भी पूछताछ कर सकती है। उमेश अपने गोदाम, दवा दुकान और ऑटो पार्ट्स की दुकान से नशीली दवाएं बेचता था। उसकी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से भी मिलीभगत होने की जानकारी एजेंसियों को मिली है। इस संदर्भ में जांच करने वाली एजेंसियां अपनी रिपोर्ट सीआईडी मुख्यालय को सौंपेगी। इसमें कई कहानियां सामने आई हैं। सूत्रों के अनुसार, एक मोटी रकम उमेश गुप्ता उनलोगों को देता था, जिनसे उसे डर था। पुलिस को उमेश गुप्ता के मोबाइल और उसकी कॉल डिटेल से भी कई जानकारी मिली है। इसमें पुलिसवालों के साथ ही नियमित उससे पैसे लेने वाले लोगों के बारे में भी पता चला है।

यह है मामला

पुलिस ने रविवार को शहर में नशीली दवा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 25 लाख से अधिक मूल्य की प्रतिबंधित दवाइयों को बरामद किया है। इसका इस्तेमाल अपराधियों द्वारा किया जाता था और इससे अपराधिक घटनाएं भी घटती थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।