Police Crack 30 Lakh Robbery Case in Bistupur Four Arrested व्यापारी से लूट में चार गिरफ्तार, तीन फरार, 30 में से 10.70 लाख रुपये बरामद, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsPolice Crack 30 Lakh Robbery Case in Bistupur Four Arrested

व्यापारी से लूट में चार गिरफ्तार, तीन फरार, 30 में से 10.70 लाख रुपये बरामद

4 सितंबर को बिष्टूपुर में कारोबारी साकेत आगीवाल से 30 लाख की लूट हुई थी। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि तीन फरार हैं। मास्टरमाइंड राकेश मंडल को अमृतसर से पकड़ा गया। लूट में सात लोग शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 13 Sep 2025 07:22 PM
share Share
Follow Us on
व्यापारी से लूट में चार गिरफ्तार, तीन फरार, 30 में से 10.70 लाख रुपये बरामद

बिष्टूपुर गुरुद्वारा रोड के पास 4 सितंबर को कारोबारी साकेत आगीवाल से हुई 30 लाख की लूट और फायरिंग का शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा किया। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन फरार हैं। एसएसपी पीयूष पांडेय ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि घटना का मास्टरमाइंड कदमा निवासी राकेश मंडल उर्फ पकौड़ी है, जिसे पिछले दिनों अमृतसर से गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से लूट की राशि 10.70 लाख और हथियार भी बरामद किए गए। पूछताछ में पकौड़ी ने अपने साथियों के नाम बताए, जिसके आधार पर कमलेश नारायण दुबे, सुधीर नारायण बेहरा को हाता से तथा गणेश कुम्भकार उर्फ फुचा को चाईबासा से गिरफ्तार किया गया।

एसएसपी ने बताया कि लूट में कुल सात लोग शामिल थे। पकौड़ी ने ही साजिश रची थी। उसने सबसे पहले कमलेश दुबे से संपर्क किया था। कमलेश पर भारी कर्ज था। उसे पकौड़ी की योजना पसंद आ गई। कमलेश ने कारोबारी साकेत से जुड़े पैसों की जानकारी पकौड़ी को दी, जिसके आधार पर लूट को अंजाम दिया गया। पहले इन अपराधियों ने व्यापारी के आने-जाने के रास्ते का पता किया। उसके बाद एक कार को किराये पर लिया। उसके चालक को इसमें शामिल किया। इसके बाद लूट की। रुपये लेकर पकौड़ी अपने दो अन्य साथियों के साथ पंजाब चला गया। एसआईटी ने खंगाले थे 50 सीसीटीवी कैमरे उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में विशेष अनुसंधान टीम गठित की थी, जिसने 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालकर अपराधियों तक पहुंच बनाई। पंजाब और अमृतसर सहित कई ठिकानों पर छापेमारी कर पुलिस ने मास्टरमाइंड पकौड़ी को दबोचा। पुलिस अन्य तीन फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार चारों आरोपियों की मेडिकल जांच के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। संवाददाता सम्मेलन में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी भी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।