ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरअवैध शराब कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अवैध शराब कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोनारी पुलिस ने धारा 144 के दौरान अवैध रूप से महुआ शराब ले जा रहे एक शराब कारोबारी को मरीन ड्राइव से बुधवार की शाम गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सोनारी मरारपाड़ा का रहने वाला विजय सिंह है। उसके पास...

अवैध शराब कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 27 Mar 2020 10:53 PM
ऐप पर पढ़ें

सोनारी पुलिस ने धारा 144 के दौरान अवैध रूप से महुआ शराब ले जा रहे एक शराब कारोबारी को मरीन ड्राइव से बुधवार की शाम गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सोनारी मरारपाड़ा का रहने वाला विजय सिंह है। उसके पास से पुलिस ने 32 लीटर महुआ शराब और एक स्कूटी जब्त की है। भागने के क्रम में आरोपी को चोट भी लगी है। फ़िलहाल उसका इलाज पुलिस की निगरानी में टीएमएच में चल रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मरीन ड्राइव की पुलिया पर पुलिस जांच कर रही थी। इसी दौरान आरोपी विजय सिंह स्कूटी से गुजरा। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह तेज रफ्तार में भागने लगा। भागने के क्रम में उसने पास खड़ी एक कार में टक्कर मार दी। इस घटना में उसे सिर में गंभीर चोट लगी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर इलाज करवा रही है। इस मामले में थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक गुलशन गिरुआ के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी पर तेजी से गाड़ी चलाकर धक्का मारने और लॉकडाउन के बावजूद अवैध शराब का कारोबार करने का आरोप है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें