ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुररेलवे में परीक्षा के बगैर प्वाइंटमैन की होगी प्रोन्नति

रेलवे में परीक्षा के बगैर प्वाइंटमैन की होगी प्रोन्नति

रेलवे परिचालन विभाग के प्वाइंटमैन को अब बगैर परीक्षा के प्रमोशन मिलेगा। 18-19 सौ के ग्रेड पे पर कार्यरत प्वाइंटमैन को अब 42 सौ रुपये ग्रेड तक जा सकते हैं। इससे जोन और मंडल के सैकड़ों प्वाइंटमैन को...

रेलवे में परीक्षा के बगैर प्वाइंटमैन की होगी प्रोन्नति
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 24 Feb 2020 08:11 PM
ऐप पर पढ़ें

अब बगैर परीक्षा दिए रेलवे परिचालन विभाग के प्वाइंटमैन की प्रोन्नति होगी। 18-19 सौ के ग्रेड पे पर कार्यरत प्वाइंटमैन अब 42 सौ रुपये ग्रेड पे तक जा सकते हैं। इससे जोन और मंडल के सैकड़ों प्वाइंटमैन को आर्थिक लाभ होगा। चक्रधरपुर मंडल मेंस कांग्रेस के संयोजक शशि मिश्रा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया मेंस कांग्रेस और एनएफआईआर ने रेलवे बोर्ड में यह मुद्दा उठाया था, जो मंजूर हो गया। इससे वरीयता के तहत रेलवे प्वाइंटमैन का ग्रेड पे स्वत: बढ़ जाएगा। चक्रधरपुर मंडल में छह सौ से ज्यादा प्वाइंटमैन को नए आदेश का लाभ मिलेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें