ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरटेल्को यूनियन विवाद के मामले में पीएमओ ने लिया संज्ञान

टेल्को यूनियन विवाद के मामले में पीएमओ ने लिया संज्ञान

टेल्को वर्कर्स यूनियन विवाद पर श्रम विभाग के खिलाफ की गई शिकायत पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने संज्ञान लिया है। यूनियन महामंत्री प्रकाश कुमार की गई शिकायत को पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) ने पंजीकृत कर...

टेल्को यूनियन विवाद के मामले में पीएमओ ने लिया संज्ञान
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 12 Jul 2019 04:41 PM
ऐप पर पढ़ें

टेल्को वर्कर्स यूनियन विवाद पर श्रम विभाग के खिलाफ की गई शिकायत पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने संज्ञान लिया है। यूनियन महामंत्री प्रकाश कुमार की गई शिकायत को पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) ने पंजीकृत कर लिया है। इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रकाश कुमार को पत्र लिखकर जानकारी दी है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रकाश कुमार को आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग से संपर्क साधने को कहा है। इस संबंध में प्रकाश कुमार ने कहा कि पूरे मामले पर श्रम विभाग द्वारा लिए गए पिछले सारे फैसलों, मामलों पर श्रम कानून के प्रावधानों तथा समान मामलों में माननीय सर्वोच्च न्यायलय समेत विभिन्न उच्च न्यायालयों के मंतव्य के साथ विस्तृत रिपोर्ट तैयार किया जाएगा जिसे जल्द ही प्रधानमंत्री कार्यालय के संबंधित अधिकारी के समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि कानून के अंतर्गत राज्य सरकार को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करने का आग्रह प्रधानमंत्री कार्यालय से किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें