केंद्रीय विद्यालय टाटानगर में वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
जमशेदपुर। प्रमुख संवाददाता पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय टाटानगर में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। विद्यालय
पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय टाटानगर में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य आशुतोष कुमार झा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने इस दौरान साल भर की गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में बढ़- चढ़कर भाग लिया और एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर अतिथियों और निमंत्रित अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि विनोद कुमार (सीनियर डीईई रेलवे) ने अपने संबोधन में बोर्ड परीक्षा में पिछले वर्ष के शानदार प्रदर्शन के लिए प्राचार्य और शिक्षकों की सराहना की।कहा कि केंद्रीय विद्यालय वास्तव में एनईपी के मुख्य सिद्धांतो को पालन करने में देश का अग्रणी विद्यालय है। मंच संचालन जीके लाकड़ा एवं सहजानंद कुमार ने किया तथा विद्यार्थियों की तरफ से मंच संचालन निहारिका सिंह और अलीना शाहीन ने किया।
धन्यवाद ज्ञापन दीपक राणा ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ शिक्षक योगेन्द्र कुमार, संजय कुमार सिंह, सौरभ एंथोनी लाकड़ा, डॉ अमित कुमार, संजय कुमार, सुशीला बारा, वीएल गागराई , अजय कुमार शर्मा तथा अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।