Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरPM gifts 11 railway projects worth Rs 510 crore to Chakradharpur Railway Division

पीएम ने चक्रधरपुर रेल मंडल को दी 510 करोड़ की 11 रेल परियोजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को चक्रधरपुर मंडल में 510 करोड़ रुपये की 11 रेल परियोजनाओं की सौगात दी। पीएम ने अहमदाबाद से सभी योजनाओं का...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 12 March 2024 09:00 PM
share Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को चक्रधरपुर मंडल में 510 करोड़ रुपये की 11 रेल परियोजनाओं की सौगात दी। पीएम ने अहमदाबाद से सभी योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। ऑनलाइन कार्यक्रम में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे। इसमें 100 करोड़ से बांसपानी-दैतारी व जखापुरा के बीच लाइन दोहरीकरण और सीनी स्टेशन पर रेलकर्मियों व यात्रियों के लिए जनऔषधि केंद्र का उद्घाटन शामिल है, जहां से यात्रियों और रेलकर्मियों को सस्ते दर पर 24 घंटे दवा उपलब्ध होंगी। दूसरी ओर, टाटानगर स्टेशन के सेकेंड गेट और राउरकेला में रेस्टारेंट ऑन व्हील का उद्घाटन हुआ।0
पीएम ने कहा कि रेलवे का विकास देश के विकास से जुड़ा है। इससे स्टेशनों को विश्वस्तरीय और आधारभूत संरचना को बेहतर बनाने के साथ नई लाइन व दोहरीकरण पर जोर दिया जा रहा है। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से व्यापार बढ़ा है। इसके लिए पोटका प्रखंड स्थित हल्दीपोखर में रेलवे गुड्स शेड का उद्घाटन किया गया। इससे टाटानगर के यार्ड का बोझ कम होने से यात्री ट्रेनों और मालगाड़ियों के परिचालन में सुधार होगा। पीएम ने बड़ाजामदा स्टेशन में गतिशक्ति मल्टी कार्गो को झंडी दिखाई।

शिलान्यास एवं उद्घाटन को लेकर टाटानगर स्टेशन के बर्मामाइंस सेकेंड गेट पर आयोजित समारोह में विधायक सरयू राय, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, चक्रधरपुर रेल मंडल के एडीआरएम अजीत कुमार, सीनियर डीसीएम गजराज सिंह चरण, टाटानगर एआरएम अभिषेक सिंघल, स्टेशन अधीक्षक आरके गुप्ता, सीसीआई अंजनी राय, ओपी यादव समेत महिला संगठन, एनसीसी व सिविल डिफेंस कैडेट, स्कूली छात्रों व रेल कर्मचारियों ने भाग लिया। सीनियर डीसीएम गजराज सिंह चरण ने बताया रेल मंडल के अन्य स्टेशनों पर भी विकास योजनाओं का शिलान्यास और यात्री सुविधा का उद्घाटन हुआ है।

वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल से वोकल फॉर लोकल को मिल रहा बढ़ावा : पीएम

पीएम ने कहा कि वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल से वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा मिल रहा है। सहायता समूह के स्टॉल से लोग दूसरे राज्य की कला, संस्कृति, पाक कला व अन्य चीजों से अवगत हो रहे हैं, जबकि घरेलू उत्पाद से जुड़े लोगों को आर्थिक लाभ हो रहा है। इससे टाटानगर, आदित्यपुर, गम्हरिया, सीनी, बीरराजपुर, राजगंगपुर, चाईबासा, चक्रधरपुर, कांड्रा, बामरा, झारसुगुड़ा, राउरकेला व रायरंगपुर स्टेशन पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल खुला है। जिसके संचालन का जिम्मा एक महीने के लिए विभिन्न संस्थाओं को दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें