ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरउड़ रहे हैं टैंकरों से पेट्रोल और डीजल

उड़ रहे हैं टैंकरों से पेट्रोल और डीजल

डीपो से निकलकर पेट्रोल पंपों तक पहुंचनेवाले डीजल और पेट्रोल में कमी पाई जा रही है। इसकी जानकारी मिलने के बाद अब जांच कमेटी बनी है जो टैंकरों की जांच करेगी। जांच टीम में माप तौल विभाग के अधिकारी, डीलर...

उड़ रहे हैं टैंकरों से पेट्रोल और डीजल
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 19 Aug 2017 03:39 PM
ऐप पर पढ़ें

डीपो से निकलकर पेट्रोल पंपों तक पहुंचनेवाले डीजल और पेट्रोल में कमी पाई जा रही है। इसकी जानकारी मिलने के बाद अब जांच कमेटी बनी है जो टैंकरों की जांच करेगी। जांच टीम में माप तौल विभाग के अधिकारी, डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारी, तेल कंपनी के प्रतिनिधि और उपभोक्ताओं को शामिल किया गया है। जहां जांच होगी, वहां स्थानीय पुलिस से भी मदद ली जाएगी। यह है दिक्कतें : पंप तक आनेवाले डीजल और पेट्रोल में लगभग सौ लीटर तक कमी आ रही है। आशंका है कि डीजल-पेट्रोल माफिया तेल की कटिंग कर रहे हैं। यह भी शिकायत है कि जब पंपों में टैंकर के ईंधन को मापा जाता है तो इसके घनत्व में कोई अंतर नहीं मिलता। इससे शक है कि ईंधन में कोई रसायन मिलाया जाता होगा। ऐसा ही एक मामला हजारीबाग में सामने आया है, जिसके बाद टैंकर से मिले ईंधन को जांच के लिए विशाखापटनम भेजा गया है। इसकी शिकायत खाद्य आपूर्ती मंत्री सरयू राय से की गई थी। उनके आदेश पर ही जांच टीम बनी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें