पेसा कानून को लेकर एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन कल
भारत के सात राज्यों ने पेसा कानून लागू कर आदिवासियों के हित में ग्राम सभा को मजबूत किया है। झारखंड में पेसा को लेकर बहस छिड़ गई है। आदिवासी सुरक्षा परिषद द्वारा 12 जनवरी 2025 को सोनारी में एक दिवसीय...
भारत देश के सात राज्यों ने पेसा कानून को लागू कर आदिवासियों के हित में और ग्राम सभा को मजबूत किया है, झारखंड में पेसा को लेकर बहस छिड़ गई है। इसी मुद्दे को लेकर के आदिवासी सुरक्षा परिषद की ओर से पेसा अधिनियम 1996 बनाम झारखंड पंचायत राज अधिनियम विषय पर एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन 12 जनवरी 2025 को सोनारी स्थित ट्राईबल कल्चरल सेंटर में प्रातः 10:00 बजे से 4:00 बजे तक किया जाएगा। इस सम्मेलन में कोल्हान स्तर के प्रबुद्ध बुद्धिजीवी आमंत्रित किए गए हैं। साथ ही आदिवासी युवा छात्र भी इस सम्मेलन में भाग लेंगे । इस बात की जानकारी आदिवासी सुरक्षा परिषद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।