ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरसहारा सिटी के लोगों ने दी चेतावनी, जिम से पुलिस का कब्जा नहीं हटा तो होगा घेराव

सहारा सिटी के लोगों ने दी चेतावनी, जिम से पुलिस का कब्जा नहीं हटा तो होगा घेराव

मानगो सहारा सिटी के लोगों ने रविवार को बैठक कर कहा है कि उनकी कॉलोनी के जिम पर पुलिस ने कब्जा कर रखा है। यदि 28 जून तक जिम खाली नहीं होता है तो कॉलोनी के लोग मंत्री सरयू राय के आवास का घेराव करेंगे।...

सहारा सिटी के लोगों ने दी चेतावनी, जिम से पुलिस का कब्जा नहीं हटा तो होगा घेराव
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 24 Jun 2019 07:04 PM
ऐप पर पढ़ें

मानगो सहारा सिटी के लोगों ने रविवार को बैठक कर कहा है कि उनकी कॉलोनी के जिम पर पुलिस ने कब्जा कर रखा है। यदि 28 जून तक जिम खाली नहीं होता है तो कॉलोनी के लोग मंत्री सरयू राय के आवास का घेराव करेंगे। सहारा सिटी सामुदायिक भवन में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा नेता विकास सिंह थे। बैठक को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष पीके सिन्हा ने कहा कि शहर का माहौल खराब होने के चलते कॉलोनी के जिम में कुछ समय लिए पुलिस वालों को रहने की जगह दी गई, लेकिन उसके बाद उस हॉल पर पुलिस वालों ने कब्जा कर लिया। उपायुक्त और एसएसपी से इसकी शिकायत की गई, लेकिन किसी ने वहां से पुलिस को हटाने का काम नहीं किया। इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है। लोगों ने फैसला किया कि पहले वे उपायुक्त और एसएसपी को ज्ञापन सौंपेंगे। इसके बाद भी यदि उनकी बातों को नहीं माना गया तो वे सीधे मंत्री सरयू राय के आवास का घेराव करेंगे और वह तब तक जारी रहेगा, जब तक वहां से पुलिस नहीं हटती है। अध्यक्षता बीके सिन्हा, संचालन सचिव सुशील सिंह ने किया।आज खाली होगा जिम : बैठक से पहले ही इस मुद्दे पर मंत्री ने एसएसपी से बात की थी। उन्होंने आश्वासन दिया कि वैकल्पिक व्यवस्था होने पर इसे खाली कर दिया जाएगा। संभवत: सोमवार को सहारा सिटी से पुलिस हट जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें