ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरएसएसपी कार्यालय पर लोगों ने किया प्रदर्शन

एसएसपी कार्यालय पर लोगों ने किया प्रदर्शन

बस्ती के लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के विरोध में डाटोबेड़ा के लोगों ने बुधवार को एसएसपी कार्यालय में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बीर बिरसा मिनरल को जमीन दी गई है। उस जमीन पर...

एसएसपी कार्यालय पर लोगों ने किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 18 Jul 2018 01:58 AM
ऐप पर पढ़ें

बस्ती के लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के विरोध में डाटोबेड़ा के लोगों ने बुधवार को एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बीर बिरसा मिनरल को जमीन दी गई है।

उस जमीन पर आदिवासी पूजा करते हैं। वहां श्मशान भी है। कुछलोगों की वह खेती वाली जमीन भी है। पहले भी इस जमीन को लेकर ग्रामसभा में तय किया गया था कि इसे किसी को पट्टे पर नहीं दिया जाएगा। लेकिन दोबारा उसे दिया गया है। इसका गांव वाले विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों ने इस मामले में एक ज्ञापन भी एसएसपी को दिया। इसमें लिखा गया है कि उसी जमीन को लेकर वर्ष 2017 में ग्रामीणों एक एफआईआर कुछ ग्रामीणो के खिलाफ दर्ज किया गया। अब कोवाली थाना प्रभारी लोगों को परेशान कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें