जमशेदपुर संवाददाता
टाटानगर रेलवे स्थित ओल्ड लोको शेड में चक्के से दबकर मृत रेलकर्मी विनोद महतो की पत्नी सोनाली महतो के नाम से पेंशन पेमेन्ट ऑर्डर सोमवार को चक्रधरपुर मंडल कार्मिक विभाग से जारी हो गया। डीआरएम विजय कुमार साहू व सीनियर डीपीओ एस. हरिनाथ की पहल से यह संभव हुआ कि एक दिन में पीड़ित परिवार को सिर्फ सेटेलमेंट की सारी राशि नहीं मिली बल्कि पीपीओ भी जारी हो गया। इससे मृत रेलकर्मी की पत्नी का पेंशन जनवरी 2021 से शुरू हो जाएगा।
मृत रेलकर्मी की पत्नी समेत बेटा राहूल और बेटी देवजानी क्रियाकर्म के लिए चाकुलिया स्थित गांव गई है। इस कारण मृतक के आश्रित पुत्र को नौकरी देने की विभागीय कार्रवाई शुरू नहीं हो सकी। लेकिन टाटानगर रेलवे के वेलफेयर इंस्पेक्टर बीपी सिंह द्वारा नौकरी के आवेदन पर मृतक के पुत्र का हस्ताक्षर लेकर मंडल रेल मुख्यालय में जमा करा दिया गया है।