ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरपार्सलकर्मियों की लापरवाही से लगा जुर्माना

पार्सलकर्मियों की लापरवाही से लगा जुर्माना

जमशेदपुर। टाटानगर रेलवे पार्सल के खिलाफ कदमा निवासी शंटू कर ने स्टेशन पुस्तिका में शिकायत दर्ज कराया...

पार्सलकर्मियों की लापरवाही से लगा जुर्माना
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरTue, 01 Nov 2022 12:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जमशेदपुर। टाटानगर रेलवे पार्सल के खिलाफ कदमा निवासी शंटू कर ने स्टेशन पुस्तिका में शिकायत दर्ज कराया है। उसने पार्सलकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है क्योंकि ट्रेन से बाइक आने की सूचना समय से नहीं मिलने के कारण उन्हें 210 रुपये जुर्माना देना पड़ा। शंटू कर के अनुसार उसने आसनसोल से दानापुर की ट्रेन में टाटानगर के लिए बाइक बुक किया था, जो आ गया। लेकिन पार्सल से सूचना नहीं दी गई। दूसरे दिन बाइक लेने आने से उससे जुर्माना वसूला गया है। इधर, पार्सलकर्मियों ने बताया पीएमएस सिस्टम द्वारा ग्राहक को एसएमएस चला जाता है। यात्री ने एसएमएस पर ध्यान नहीं दिया और अब आरोप लगा रहा है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े