ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरपत्ता मार्केट के दुकानदारों ने डीसी ऑफिस पर किया प्रदर्शन

पत्ता मार्केट के दुकानदारों ने डीसी ऑफिस पर किया प्रदर्शन

साकची पत्ता मार्केट के दुकानदारों ने पुनर्वास की मांग को लेकर गुरुवार को डीसी ऑफिस के समक्ष प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बिना पूर्व सूचना...

पत्ता मार्केट के दुकानदारों ने डीसी ऑफिस पर किया प्रदर्शन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 25 Aug 2022 01:40 PM
ऐप पर पढ़ें

जमशेदपुर। साकची पत्ता मार्केट के दुकानदारों ने पुनर्वास की मांग को लेकर गुरुवार को डीसी ऑफिस के समक्ष प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बिना पूर्व सूचना के जिला प्रशासन ने उन्हें वहां से भगा दिया। इसके कारण अब उनके समक्ष परिवार के पालन पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है। उनका दावा है कि वह करीब 40-50 वर्षों से उसी जगह पर पत्ता और दातून बेचकर अपना और परिवार पाल रहे थे। परंतु पिछले महीने चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान उनके साथ अन्याय किया गया है। उन्होंने कहा है कि यदि जल्द उनका पुनर्वास नहीं किया गया, तो वे बाल बच्चों समेत डीसी ऑफिस के समक्ष बेमियादी धरना पर बैठ जाएंगे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें