पटमदा में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 18 को
पटमदा के संजीवन पॉली क्लीनिक की वर्षगांठ पर 18 अगस्त को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन होगा। इसमें विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों की सेवा करेंगे और मुफ्त दवा भी...
पटमदा। पटमदा में संजीवन पॉली क्लीनिक की वर्षगांठ पर 18 अगस्त की सुबह 9 बजे दोपहर 1 बजे तक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा। यह जानकारी क्लीनिक के प्रबंधक कमल सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि मरीजों की सेवा में डॉ. प्रवीर सिंह मुंडा (कैंसर रोग विशेषज्ञ), डॉ. दशरथ सिंह मुंडा (नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ), डॉ. बानीपद सिंह (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ. महेश हेम्ब्रम (मानसिक, नस, यौन, मिर्गी रोग विशेषज्ञ) व डॉ. सौरभ मल्लिक (जनरल फिजिशियन) मौजूद रहेंगे। प्रबंधक के अनुसार, मरीजों को स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ मुफ्त में यथासंभव दवा वितरण भी किया जाएगा। शिविर के लिए अबतक 183 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। इसमें 500 मरीजों का लक्ष्य रखा गया है। शिविर की सफलता के लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।