पुरी व एर्नाकुलम ट्रेन के यात्रियों की छूटी बक्सर एक्सप्रेस
जमशेदपुर में ओडिशा और बंगाल के यात्रियों को रविवार सुबह बक्सर एक्सप्रेस छूट गई। पुरुषोत्तम और एर्नाकुलम एक्सप्रेस के लेट आने से हंगामा मच गया। यात्रियों को कनेक्टिंग टिकट के लिए दूसरी ट्रेन में जाने...

जमशेदपुर। ओडिशा और बंगाल के दर्जनों यात्रियों की रविवार सुबह में बिहार की बक्सर एक्सप्रेस छूट गई क्योंकि पुरुषोत्तम व एर्नाकुलम एक्सप्रेस लेट से टाटानगर पहुंची। इससे स्टेशन पर हंगामा की स्थिति बन गई थी। क्योंकि बिहार के अलावा पुरुलिया आसनसोल समेत बंगाल के कई स्टेशनों के यात्रियों के समक्ष आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गई। यात्रियों ने पूछताछ केंद्र और स्टेशन मास्टर कार्यालय में जाकर समस्या बताई। इससे कनेक्टिंग टिकट के यात्रियों को दूसरी ट्रेन से बक्सर एक्सप्रेस मार्ग की ट्रेन में जाने का आदेश मिल गया जबकि जनरल टिकट के यात्रियों को दिनभर प्लेटफार्म पर साउथ बिहार एक्सप्रेस का इंतजार करना पड़ेगा। मालूम हो कि, एर्नाकुलम एक्सप्रेस ज्यादातर लेट आने से बिहार बंगाल के यात्रियों को आवागमन में दिक्कत होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।