स्टेशन पर ट्राली से पापड़, अचार और मिठाई की होगी बिक्री
टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्मों पर ट्रेन के समय ट्राली से महिलाओं की ओर से तैयार पापड़, अचार, मिठाई एवं अन्य घरेलू उत्पाद बिकेंगे। दक्षिण पूर्व रेलवे...
टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्मों पर ट्रेन के समय ट्राली से महिलाओं की ओर से तैयार पापड़, अचार, मिठाई एवं अन्य घरेलू उत्पाद बिकेंगे। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन की पहल से वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल लगाने वालों को यह सुविधा मिलेगी। इससे स्वयं सहायता समूह के सदस्य रेलवे या आईआरसीटीसी के वेंडर की तरह प्लेटफॉर्म पर अपने ब्रांड से ट्रेन यात्रियों को रूबरू कराने के साथ बेच सकेंगे। इससे चक्रधरपुर और खड़गपुर मंडल को 22 ट्राली मिली है। इनमें से दो ट्राली टाटानगर व राउरकेला में लगनी तय है।
मालूम हो कि घरेलू उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए रेलवे विभिन्न सहायता समूह या संगठन को वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल लगाने के लिए जगह देता है। अभी टाटानगर स्टेशन व बर्मामाइंस गेट पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट का दो स्टॉल हैं। चक्रधरपुर मंडल में एक साथ टाटानगर, आदित्यपुर, गम्हरिया, सीनी, बीरराजपुर, चाईबासा, राजगंगपुर, चक्रधरपुर, कांड्रा, बामरा, झारसुगुड़ा, राउरकेला और रायरंगपुर में वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल खुले थे। इससे लोकल को बढ़ावा मिलने के साथ घरेलू उत्पाद से जुड़े लोगों को आर्थिक लाभ हो रहा है, जबकि दूसरे राज्य के लोग भी झारखंड की विभिन्न कला, संस्कृति, पाक कला, परिधान व अन्य चीजों से अवगत हो रहे हैं।
टाटा स्टेशन पर बिकेगा भारत आटा
टाटानगर स्टेशन पोर्टिको में जल्द ही वैन से भारत आटा और भारत चावल बिकेगा। रेलवे बोर्ड ने फूड एंड पब्लिक विभाग की पहल पर यह आदेश दिया है। बताया जाता है आटा 27.50 रुपये एवं चावल 29 रुपये किलो बिकेगा। लोगों को सस्ते दर पर चावल-आटा उपलब्ध कराने की योजना से तीन महीने के लिए स्टेशन पर यह स्कीम चलेगा। लोगों के रूझान के अनुसार वैन के माध्यम से आटा एवं चावल बिक्री का समय बढ़ सकता है। इससे रेल अधिकारी केंद्रीय फूड विभाग से चयनित एजेंसी को सुबह या शाम में तीन घंटे भारत आटा और भारत चावल बेचने के लिए जगह मुहैया कराएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।