ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरवायु प्रदूषण पर नियंत्रण को चित्रांकन प्रतियोगिता

वायु प्रदूषण पर नियंत्रण को चित्रांकन प्रतियोगिता

टाटा स्टील के पर्यावरण प्रबंधन विभाग ने जमशेदपुर के छात्रों के लिए यूनाइटेड क्लब में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनइपी) की थीम ‘बीट एयर पॉल्यूशन पर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को...

वायु प्रदूषण पर नियंत्रण को चित्रांकन प्रतियोगिता
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 27 May 2019 11:36 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटा स्टील के पर्यावरण प्रबंधन विभाग ने जमशेदपुर के छात्रों के लिए यूनाइटेड क्लब में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनइपी) की थीम ‘बीट एयर पॉल्यूशन पर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया। प्रतियोगिता में लगभग सौ बच्चों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को उनकी कक्षाओं के अनुसार चार समूह में विभाजित बांटा गया था। प्रतिभागियों का मूल्यांकन स्कूल ऑफ आर्ट्स के शिक्षकों के द्वारा किया गया। प्रत्येक भागीदार समूह में तीन छात्रों को शामिल किया गया था। विजेताओं को 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा। झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी सुरेश पासवान इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने सभी छात्रों को प्रतियोगिता में उत्साहपूर्ण भागीदारी के लिए बधाई दी। इस मौके पर टाटा स्टील के पर्यावरण प्रबंधन के प्रमुख शुभानंद मुकेश और कंपनी के अन्य अधिकारी राजू अग्रवाल, अनूप श्रीवास्तव, अनोज चौधरी, ब्रजेश शर्मा, तीर्थ प्रसाद सपकोटा, वामसी, मृत्युंजय कुमार आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें