ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरसोमवार से लैम्पस में किसानों से होगी धान की खरीद

सोमवार से लैम्पस में किसानों से होगी धान की खरीद

सरकारी समर्थन मूल्य पर लैम्पस में धान की विधिवत खरीद सोमवार से शुरू हो जाएगी। शनिवार को लैम्पस के प्रतिनिधियों और कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ बैठक में यह तय...

सोमवार से लैम्पस में किसानों से होगी धान की खरीद
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 05 Jan 2020 05:27 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकारी समर्थन मूल्य पर लैम्पस में धान की विधिवत खरीद सोमवार से शुरू हो जाएगी। शनिवार को लैम्पस के प्रतिनिधियों और कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ बैठक में यह तय हुआ। यह भी तय हुआ कि धान क्रय केन्द्र के प्रभारी वहां के जनसेवक होंगे। यह बैठक विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी (एसओआर) सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार के कार्यालय में हुई। जिले में पिछले साल की तरह 15 धान क्रय केन्द्र खुलने जा रहे हैं। हालांकि मांग होने पर केन्द्रों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है। सभी से कहा गया कि अधिक से अधिक किसानों को सरकारी समर्थन मूल्य 2 हजार रुपये प्रति क्विंटल पर धान बेचने के लिए जागरूक करें। एसओआर ने अभी तक किसी केन्द्र के द्वारा धान खरीद की सूचना नहीं होने की जानकारी दी। दूसरी ओर, बैठक में शामिल चावल मिल मालिकों और उनके प्रतिनिधियों को एग्रीमेंट करने के लिए जरूरी कागजात की जानकारी देते हुए इसे जमा करने का निर्देश दिया गया। इन कागजातों में फैक्ट्री लाइसेंस, प्रदूषण प्रमाणपत्र, पैन कार्ड, जीएसटी रजिस्ट्रेशन नंबर, आयकर रिटर्न और बैंक गारंटी शामिल हैं। फिलहाल सभी धान क्रय केन्द्रों को चार प्रकार के उपकरण उपलब्ध करा दिए गए हैं। इनमें इलेक्ट्रोनिक तराजू, एनेलाइसिस किट, मॉस्चर मीटर और टैबलेट शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें