Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsOrientation Session for Intermediate Students at Lal Bahadur Shastri Memorial College
एलबीएसएम कॉलेज में इंटरमीडिएट छात्रों के लिए ओरियंटेशन सत्र आयोजित

एलबीएसएम कॉलेज में इंटरमीडिएट छात्रों के लिए ओरियंटेशन सत्र आयोजित

संक्षेप: लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज में इंटरमीडिएट द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए एक ओरियंटेशन सेशन का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार झा ने छात्रों को विद्यालय की परंपराओं और अनुशासन से अवगत...

Sat, 19 July 2025 05:00 PMNewswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुर
share Share
Follow Us on

लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज में इंटरमीडिएट द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए ओरियंटेशन सेशन का आयोजन किया गया।इस ओरियंटेशन सेशन का उद्देश्य छात्रों को विद्यालय के वातावरण, शिक्षा पद्धति, अनुशासन तथा आगामी पाठ्यक्रम की जानकारी देना था।सत्र की शुरुआत प्राचार्य डॉ.अशोक कुमार झा के प्रेरणादायक उद्गारों से हुई। उन्होंने कहा,"यह ओरियंटेशन केवल एक परिचय नहीं, बल्कि आपके उज्ज्वल भविष्य की ओर पहला कदम है। आप सभी छात्र हमारे महाविद्यालय की गरिमा हैं और हमें पूर्ण विश्वास है कि आप अनुशासन, कड़ी मेहनत और लगन से सफलता की ऊँचाइयों को प्राप्त करेंगे। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को महाविद्यालय की परंपराओं, नियमों तथा उपलब्ध सुविधाओं से भी अवगत कराया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

उन्होंने शिक्षकों से कहा कि समय पर सिलेबस को पूरा कीजिए साथ ही मॉडल पेपर व पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करने के लिए प्रेरित करें। छात्र अपने शिक्षकों से संवाद बनाए रखें – कोई भी संदेह हो, तुरंत पूछें।सत्र के दौरान छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया।कार्यक्रम का संचालन अनिमेष बख्शी ने किया स्वागत भाषण इंटरमीडिएट इंचार्ज डॉ. जया कच्छप ने वहीं कार्यक्रम में उपस्थित सभी आगंतुकों, शिक्षकों और छात्रों का आभार प्रकट प्रीति गुप्ता द्वारा किया गया।इस ओरियंटेशन सेशन में डॉ. मौसमी पॉल, डॉ विनय कुमार गुप्ता, डॉ. विजय प्रकाश, विनोद कुमार, डॉ प्रशांत, शिप्रा बायपाई, नीतू बाला, सीमा कुमारी ,पूजा गुप्ता, ज्योति प्रभा, ममता मिश्रा, रिशिता राय, अजयदीप, लुसी रानी मिश्रा, सुमित्रा सिंकु साथ ही बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रही।