अरका जैन विवि में ओरिएंटेशन कार्यक्रम शुरू
अरका जैन विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर सांइस एंड आईटी विभाग ने आगामी बैच के लिए तीन दिनों का ओरिएंटेशन कार्यक्रम शुरू किया। ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आरंभ सरस्वती वंदना से की गई। सभी अतिथियों ने...

अरका जैन विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर सांइस एंड आईटी विभाग ने आगामी बैच के लिए तीन दिनों का ओरिएंटेशन कार्यक्रम शुरू किया। ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आरंभ सरस्वती वंदना से की गई। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कराया। विद्यार्थियों को मोटिवेशनल वीडियो दिखाकर प्रेरित किया गया। विद्यार्थियों को बीसीए व एमसीए के पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई।
पहले दिन मुख्य अतिथि के तौर पर बेंगलुरु तावांड टेक्नोलॉजी के सीनियर अधिकारी बिने स्नेही उपस्थित थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ एसके सिंह और मुख्य वक्ता अरविन्द कुमार पाण्डेय उपस्थित थे। इस अवसर पर कुलपति डॉ. एसएस रजी, निदेशक अमित श्रीवास्तव, रजिस्ट्रार जसवीर धनजल, छात्र कल्याण के डीन डॉ अंगद तिवारी उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन अरविन्द कुमार पाण्डेय ने दिया।
