ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरटाटानगर में खुला बैंक्वेट हॉल, शादी समेत अन्य कार्यक्रम होंगे

टाटानगर में खुला बैंक्वेट हॉल, शादी समेत अन्य कार्यक्रम होंगे

टाटानगर- जमशेदपुर वरीय संवाददाता लोग अब टाटानगर स्टेशन परिसर में भी शादी या फिर...

टाटानगर में खुला बैंक्वेट हॉल, शादी समेत अन्य कार्यक्रम होंगे
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 30 Nov 2022 02:40 AM
ऐप पर पढ़ें

लोग अब टाटानगर स्टेशन परिसर में भी शादी या फिर बर्थडे की पार्टी के साथ किसी तरह का ऑफिशियल सेमिनार कर सकेंगे। चक्रधरपुर रेल मंडल की पहल पर मंगलवार को स्टेशन के पुराने आरक्षण केंद्र में नाइट आउट बैंक्वेट हॉल की सुविधा शुरू हो गई। स्टेशन निदेशक रघुवंश कुमार ने नए नाइट आउट बैंक्वेट हॉल का उद्घाटन किया। जिसमें वाणिज्य निरीक्षक अंजनी राय, स्टेशन उपाधीक्षक सुनील कुमार सिंह, हेल्थ इंस्पेक्टर जितेंद्र राय व कैटरीन इंस्पेक्टर राकेश कुमार समेत एजेंसी संचालक गोल्डी तिवारी, नीरज दुबे व अन्य उपस्थित थे। स्टेशन निदेशक ने कहा कि नए बैंक्वेट हॉल में पार्टी एवं सेमीनार करने वालों को जमशेदपुर में नई सुविधा मिली है।

संचालक ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर रेलवे जोन महावीर लॉजिस्टिक के साथ करीब 20 लाख रुपये की लागत से टाटानगर स्टेशन पर नाइट आउट बैंक्वेट हाल व फूड जोन शुरू किया गया है जो पांच हजार वर्गफट में है। पांच सौ क्षमता वाले नाइट आउट बैंक्वेट हॉल के नीचे वाहनों के पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है। हॉल में पुरुष व महिला के लिए अलग शौचालय की व्यवस्था है। संचालक के अनुसार कम पैसे में लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध होंगी। क्योंकि किसी भी तरह के कार्यक्रम के लिए नाइट आउट बैंक्वेट हॉल के 28 हजार शुल्क लगेंगे। जिसमें 27 हजार हॉल एवं 15 सौ रुपये रखरखाव के लिए होगा ताकि स्वच्छता का पालन हो सके। हॉल बुकिंग में खानपान के लिए प्लेट सिस्टम होगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें