ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरहर चार में से एक को मानसिक रोग : डॉ. एमएन सिंह

हर चार में से एक को मानसिक रोग : डॉ. एमएन सिंह

आज के दौर में हर चार में एक व्यक्ति मानसिक बीमारी से जूझ रहा है। इसके प्रमुख कारण सिर पर गंभीर चोट लगना, दिमागी बुखार, ब्रेन ट्यूमर और अनुवांशिकता हो सकते हैं। उक्त बातें सीनियर न्यूरोलॉजिस्ट डॉ....

हर चार में से एक को मानसिक रोग : डॉ. एमएन सिंह
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरTue, 10 Oct 2017 06:54 PM
ऐप पर पढ़ें

आज के दौर में हर चार में एक व्यक्ति मानसिक बीमारी से जूझ रहा है। इसके प्रमुख कारण सिर पर गंभीर चोट लगना, दिमागी बुखार, ब्रेन ट्यूमर और अनुवांशिकता हो सकते हैं। उक्त बातें सीनियर न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. एमएन सिंह ने मंगलवार को आमबागान स्थित न्यूरो सेंटर में कहीं। वे यहां विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

डॉ. एमएन सिंह ने बताया कि मनुष्य के मस्तिष्क में छोटे-छोटे कई न्यूरो ट्रांसमीटर होते हैं। इन्हीं ट्रांसमीटर से होकर सभी प्रमुख संदेश मनुष्य के मस्तिष्क तक पहुंचते हैं, जिससे उन्हें हर वस्तु का आभास होता है और वे कोई निर्णय ले पाते हैं। जब इन ट्रांसमीटर की संख्या कम हो जाती है तो व्यक्ति की सोचने-समझने की क्षमता कम हो जाती है और व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार हो जाता है।

मेंटल हेल्थ ऐट योर वर्कप्लेस : वर्ल्ड मेंटल हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन द्वारा इस वर्ष विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस को 'मेंटल हेल्थ ऐट योर वर्क प्लेस' की थीम के साथ मनाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य कार्यक्षेत्र में बेहतर माहौल बनाते हुए मानसिक स्वास्थ्य को बरकरार रखना है। डॉ. एमएन सिंह ने बताया कि एक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार देश में 80 प्रतिशत मानसिक रोगी बेरोजगार हैं। युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर काफी हद तक मानसिक रोग को कम किया जा सकता है। इसके अलावा संस्थान या स्कूल-कॉलेज में छींटाकशी, उलाहना, पक्षपात, भेदभाव आदि भी मानसिक रोग का कारण है। इनपर रोक लगाने की जरूरत है।

बीमारी : मानसिक रोग

कारण : सिर पर गंभीर चोट, दिमागी बुखार, ब्रेन ट्यूमर, अनुवांशिकता, गलत व्यवहार का शिकार होना आदि।

लक्षण : नींद न आना, भ्रामिक होना, अत्यधिक भावुक होना, चिड़चिड़ापन, क्रोध, डिप्रेशन, हाइपर टेंशन, आत्महत्या की भावना जागना, अंधविस्वास आदि।

बचाव : बेहतर माहौल, संतुलित भोजन, व्यायाम, संयमित जीवनशैली, बेहतर काउंसिलिंग, डॉक्टरी परामर्श आदि।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें