जमशेदपुर संवाददाता
टाटा मोटर्स में शुक्रवार को इन्वेंट्री के भौतिक सत्यापन होने के कारण एक जनवरी को अवकाश रहेगा। जबकि इस अवकाश के बदले तीन जनवरी, रविवार को साप्ताहिक अवकाश के दिन काम होगा। इस संबंध में सोमवार को प्लांट हेड के हस्ताक्षर से सर्कुलर जारी किया गया है। जिन कर्मचारियों को तीन जनवरी को काम पर बुलाया जाएगा उनको एक जनवरी से तीन दिन के भीतर अवकाश मिलेगा, जबकि अधिकारियों को नॉर्म्स के तहत अवकाश दिया जाएगा।