तेल टैंकर वाली मालगाड़ी पर चढ़कर सेल्फी लेने के दौरान रविवार दोपहर परसूडीह के मकदमपुर निवासी दो नाबालिग लड़के रेलवे के हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में आकर झुलस गए। इनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। उसे टीएमएच के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है। मरने वाले की पहचान 13 वर्षीय फैजल के रूप में हुई है। वहीं, 11 वर्षीय नावेद की स्थिति गंभीर है। मालगाड़ी के चालक से घटना की सूचना मिलने पर टाटानगर स्टेशन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मालगाड़ी टाटानगर से नीमपुरा यार्ड जाने के दौरान सलगाझुड़ी रेलवे केबिन के पास सिग्नल के लिए खड़ी थी। इस बीच फैजल और नावेद मालगाड़ी पर चढ़कर सेल्फी लेने लगे। इस दौरान फैजल का हाथ हाईटेंशन तार से सट गया और वह तेल टैंकर से चिपक गया। उधर, नावेद को करंट का झटका लगा और वह लाइन पर गिर पड़ा। स्थानीय लोग दोनों को टीएमएच ले गए। रास्ते में ही फैजल ने दम तोड़ दिया। मकदमपुर में मातम : दो लड़कों के झुलसने से मकदमपुर में मातम पसर गया। सैकड़ों बस्तीवासी घटनास्थल से टीएमएच तक एकत्र हो गए। फैजल व नावेद के परिजन कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं। मकदमपुर में रविवार देर शाम तक हंगामे का माहौल था। लेकिन, घटना की जांच करने गए जीआरपी और आरपीएफ अधिकारी ने समझाकर उन्हें शांत करा दिया।
अगली स्टोरी