ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरस्वतंत्रता दिवस पर स्कूलों में सिर्फ झंडोत्तोलन, पांच लोग ही होंगे शामिल

स्वतंत्रता दिवस पर स्कूलों में सिर्फ झंडोत्तोलन, पांच लोग ही होंगे शामिल

पूर्वी सिंहभूम के निजी व सरकारी स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह को लेकर जिला प्रशासन द्वारा दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस पर कोई...

स्वतंत्रता दिवस पर स्कूलों में सिर्फ झंडोत्तोलन, पांच लोग ही होंगे शामिल
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 08 Aug 2020 04:42 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्वी सिंहभूम के निजी व सरकारी स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह को लेकर जिला प्रशासन द्वारा दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस पर कोई भी प्रभातफेरी नहीं निकाली जाएगी और न ही झंडोत्तोलन में बच्चे को शामिल किया जाएगा। कार्यक्रम में सिर्फ शिक्षक और विद्यालय प्रबंधन समिति के पांच लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शामिल होंगे। समारोह के आयोजन का वीडियो व्हाट्सएप पर बच्चों को उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि छात्र राष्ट्रीय पर्व का आयोजन को देख सकें। छात्रों के लिए चित्रांकन, लेख, कविता, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन डिजिटल माध्यम से 10 व 11 अगस्त को आयोजित की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें