ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरएमजीएम में ओआरएस खत्म, मरीज परेशान

एमजीएम में ओआरएस खत्म, मरीज परेशान

महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) अस्पताल में आए दिन दवाओं की कमी से मरीजों को परेशानी होती रहती है। कई दिनों से एमजीएम के मरीजों को ओपीडी डिस्पेंसरी से ओआरएस नहीं मिल पा रहा है। ओआरएस का स्टॉक...

एमजीएम में ओआरएस खत्म, मरीज परेशान
Center,JamshedpurThu, 01 Jun 2017 10:20 AM
ऐप पर पढ़ें

महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) अस्पताल में आए दिन दवाओं की कमी से मरीजों को परेशानी होती रहती है। कई दिनों से एमजीएम के मरीजों को ओपीडी डिस्पेंसरी से ओआरएस नहीं मिल पा रहा है। ओआरएस का स्टॉक लगभग खत्म हो चुका है, जो थोड़े बहुत पैकेट बचे हैं, उन्हें इमरजेंसी में उपलब्ध करा दिया गया है। ओपीडी में भी केवल एक दर्जन ही ओआरएस पैकेट बचे हैं। करीब डेढ़ माह पूर्व स्वास्थ्य सचिव द्वारा राज्य के सभी अस्पतालों में गर्मी से संबंधित बीमारियों के लिए पुख्ता इंतजाम करने और पर्याप्त मात्रा में ओआरएस रखने का आदेश दिया गया था। मौसम में बदलाव के कारण एक माह में अस्पताल में डिहाइड्रेशन (शरीर में पानी की कमी), उल्टी, दस्त, पेट दर्द के मरीजों की संख्या में तीन गुना इजाफा हुआ है। दो माह से नहीं चर्म रोग की दवाएं : एमजीएम अस्पताल में दो महीने से एक दो टैबलेट को छोड़कर चर्म रोग की दवाएं उपलब्ध नहीं हैं। ओपीडी में प्रतिदिन आने वाले करीब पौने दो सौ मरीजों को बाहर से पैसे खर्च करके दवाएं खरीदनी पड़ रही हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें