सदर अस्पताल में नर्स के शव के साथ प्रदर्शन, इलाज ठप, 400 से अधिक मरीज लौटे
सदर अस्पताल की नर्स शशिकला सिन्हा की दुर्घटना में मौत के बाद कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया और काम बंद कर दिया। इमरजेंसी सेवाएं जारी रहीं। सिविल सर्जन ने आश्वासन दिया कि शशिकला की बेटी को नौकरी मिलेगी...
सदर अस्पताल की नर्स शशिकला सिन्हा की शुक्रवार को दुर्घटना में मौत के बाद शनिवार को सदर अस्पताल में दिनभर इलाज ठप रहा। सिर्फ इमरजेंसी में इलाज हुआ। शनिवार को सभी कर्मचारी अस्पताल पहुंचे और नर्स के शव को लेकर प्रदर्शन करने लगे। सभी ने कामकाज बंद कर दिया। इधर, अस्पताल के ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों को बिना इलाज लौटना पड़ा। दिनभर में करीब चार सौ से अधिक मरीज लौट गए। डॉक्टरों ने सिर्फ इमरजेंसी केस को देखा। काम बंद होने की सूचना पर सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल पाल पहुंचे। उनसे मांग की गई कि नर्स के परिजनों को मुआवजा दिया जाए। परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है। इसलिए एक को नौकरी मिले। सदर अस्पताल के सामने मुख्य सड़क पर ब्रेकर और हाईमास्ट लाइट की व्यवस्था हो। गेट से टेंपो स्टैंड को हटाया जाए। दुर्घटना के बाद सारे लाभ मिले। कर्मचारी महासंघ झारखंड के महासचिव रवीन्द्रनाथ ठाकुर ने कहा कि इस तरह की स्थिति दोबारा न हो, इसलिए सुरक्षा से संबंधित सभी व्यवस्था की जाए। सिविल सर्जन ने आश्वासन दिया कि एक अक्तूबर को शशिकला की बेटी को आउटसोर्स के आधार पर नौकरी मिलेगी और कर्मचारियों की अधिकतर मांगों को देखकर नियमानुसार पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। गाड़ी का इंश्योरेंस था, उसका भी मुआवजा उन्हें मिलेगा। इन समझौते के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
दुर्घटना में केस दर्ज
दुर्घटना में केस दर्ज कर लिया गया है। गाड़ी मालिक जुगसलाई का है। सदर अस्पताल कर्मचारियों ने पीड़ित परिवार को अपनी तरफ से 50 हजार रुपये दिए। घटना में शशिकला के पति शैलेंद्र प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए थे, उनकी स्थिति में सुधार बताया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ. साहिर पॉल ने बताया कि इस मामले में केस किया गया है। ट्रक मालिक को लाने का दबाव बनाया गया। आश्रित बेटी को सदर अस्पताल में ही काम पर रखने पर सहमति बनी है। जितनी मदद हो सकेगी, की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।