ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरकपाली में एनआरसी और सीएए का विरोध

कपाली में एनआरसी और सीएए का विरोध

कपाली टीओपी के पीछे रविवार को एनआरसी और सीएए के विरोध में सभा का आयोजन किया गया। सभा ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट की ओर से आयोजित की गई। इसका नाम हल्ला बोल विरोध महासभा दिया गया...

कपाली टीओपी के पीछे रविवार को एनआरसी और सीएए के विरोध में सभा का आयोजन किया गया। सभा ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट की ओर से आयोजित की गई। इसका नाम हल्ला बोल विरोध महासभा दिया गया...
1/ 2कपाली टीओपी के पीछे रविवार को एनआरसी और सीएए के विरोध में सभा का आयोजन किया गया। सभा ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट की ओर से आयोजित की गई। इसका नाम हल्ला बोल विरोध महासभा दिया गया...
कपाली टीओपी के पीछे रविवार को एनआरसी और सीएए के विरोध में सभा का आयोजन किया गया। सभा ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट की ओर से आयोजित की गई। इसका नाम हल्ला बोल विरोध महासभा दिया गया...
2/ 2कपाली टीओपी के पीछे रविवार को एनआरसी और सीएए के विरोध में सभा का आयोजन किया गया। सभा ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट की ओर से आयोजित की गई। इसका नाम हल्ला बोल विरोध महासभा दिया गया...
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 10 Feb 2020 06:43 PM
ऐप पर पढ़ें

कपाली टीओपी के पीछे रविवार को एनआरसी और सीएए के विरोध में सभा का आयोजन किया गया। सभा ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट की ओर से आयोजित की गई। इसका नाम हल्ला बोल विरोध महासभा दिया गया था। इस दौरान पर डॉ. सबा सिद्दीकी ने कहा कि यह हमारे पूर्वजों की धरती है। हमारे पुरखे यहीं है इसलिए हमारा कफन भी यहीं है और दफन भी यहीं है। डॉ. शमा परवीन ने कहा कि भारत किसी एक समुदाय व एक जाति का नहीं है। देश का संविधान कोई खिलौना नहीं कि कोई भी उसके साथ छेड़छाड़ कर दे। उसकी मर्यादा की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। फ्रंट के केंद्रीय महासचिव बाबर खान ने कहा सीएए का हर जगह विरोध हो रहा है। आज के हालात ऐसे हैं कि हर एक जिम्मेदार भारतवासी यह महसूस कर रहा है कि भारत बहुत कठिन दौर से गुजर रहा है। दुलाल भुइयां ने कहा कि भारत का मुसलमानों ने हर एक समुदाय को जगाया है और समुदाय इस कानून से बचने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। सभा को मो. फैज की अध्यक्षता में डॉ. हक हकीम, मतीउल्लाह, अब्दुल बारी अंसारी, मतलूब अनवर खान, मो. नासिर, कपाली नगर परिषद के उपाध्यक्ष गुलाम सरवर, मो. फिरोज ने भी संबोधित किया। इस दौरान सरायकेला-खरसावां के जिलाध्यक्ष सैफ अली दुर्रानी, पूर्वी सिंहभूम के अध्यक्ष मो. नासिर, सचिव अकमल रफीक, जमशेदपुर नगर के संयोजक फायदा अहमद, मो. कैफ, मो. फिरोज मो. अकमल, मो. नौशाद, मो. अकबर, मो. आलम, रहमत शहीद खान उर्फ हन्ने आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें