ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरअब रामदास भट्टा गुरुद्वारा को लेकर उठा सवाल

अब रामदास भट्टा गुरुद्वारा को लेकर उठा सवाल

सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) और विपक्ष में गुरुद्वारा चुनाव टालने का विवाद ठंडा नहीं पड़ा और संत बाबा राम सिंह झाड़ूवाले रामदास भट्ठा गुरुद्वारा साहिब का विवाद सामने आ गया...

अब रामदास भट्टा गुरुद्वारा को लेकर उठा सवाल
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरTue, 30 Jun 2020 02:27 AM
ऐप पर पढ़ें

सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) और विपक्ष में गुरुद्वारा चुनाव टालने का विवाद ठंडा नहीं पड़ा और संत बाबा राम सिंह झाड़ूवाले रामदास भट्ठा गुरुद्वारा साहिब का विवाद सामने आ गया है। रामदास भट्टा की सिख संगत की ओर से सीजीपीसी के प्रधान एवं महासचिव को पत्र देकर सवाल खड़ा किया है कि यदि सीजीपीसी गुरुद्वारा को सार्वजनिक मानती है तो प्रधान का चुनाव क्यों नहीं कराती है। सीजीपीसी के कारण रामदासभट्टा की संगत शर्मसार है।मनमीत सिंह के नेतृत्व में जगजीत सिंह, गुरमीत सिंह, मनमोहन सिंह, मनदीप सिंह, राजदीप सिंह एवं विजय प्रताप सिंह के हस्ताक्षर से सीजीपीसी के महासचिव सुखविंदर सिंह को पत्र दिया गया है। इसमें कहा कि रामदास भट्टा गुरुद्वारा सार्वजनिक नहीं है। व्यक्तिगत है और इसका संचालन बलबीर सिंह बल्ली करते हैं, जबकि बलबीर सिंह बल्ली प्रधान पद की अहर्ता पूरा नहीं करते हैं।चंद लोग विवाद पैदा कर रहे : बल्ली-रामदास भट्ठा गुरुद्वारा के प्रधान बलबीर सिंह बल्ली ने कहा है कि चंद लोग विवाद पैदा कर गुरुद्वारा पर कब्जा करना चाहते हैं। संगत के लिए जमीन दान कर गुरुद्वारा का निर्माण कराया। गुरुद्वारा के सामने जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन से आमने-सामने होना पड़ा। तब इन लोगों को गुरुद्वारा की याद नहीं आई, अब किस हैसियत से चुनाव कराना चाहते हैं। इनकी मंशा जानने की जरूरत है। बल्ली ने कहा कि गुरुद्वारा कमेटी कोई मासिक चंदा नहीं लेती है। सभी धार्मिक समागम गुरुद्वारा के प्रधान अपने स्तर से कराते हैं। संगत की गोलक में डाली जाने वाली राशि बैंक में जमा होती है, जिससे गरीब कन्याओं का विवाह, असहायों का इलाज और समाजसेवा के कार्य होते हैं। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा का संस्थापक हूं और संगत कमेटी से खुश है। रामदास भट्टा गुरुद्वारा का अपना संविधान है, जिसके अनुसार मैं प्रधान हूं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें