ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरसोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन पर कॉल सेंटर को नोटिस

सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन पर कॉल सेंटर को नोटिस

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सख्ती को बढ़ा दी गई है। शनिवार को मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक गागराई ने सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन को लेकर मानगो पुल के समीप...

सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन पर कॉल सेंटर को नोटिस
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 13 Sep 2020 05:44 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सख्ती को बढ़ा दी गई है। शनिवार को मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक गागराई ने सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन को लेकर मानगो पुल के समीप फाइव स्प्लैश इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड नामक कॉल सेंटर में छापेमारी की।

इस दौरान कॉल सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क प्रयोग का उल्लंघन पाया गया। बकौल रवींद्र गागराई, कॉल सेंटर के संचालक ने बताया कि एक कमरे के निर्माणाधीन होने के कारण परेशानी हो रही है। पर इस पर कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा फटकार लगाते हुए अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने को कहा। मौके पर कॉल सेंटर को सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन के आरोप में चेतावनी नोटिस जारी किया गया। साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर अगली बार उल्लंघन पाया गया को प्राथमिकी दर्ज करते हुए कॉल सेंटर को सील करने की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें