Nodal Officers Inspect Development Projects in 11 Blocks and Urban Bodies नोडल अधिकारियों ने पंचायतों में जाकर देखा योजनाओं का हाल, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsNodal Officers Inspect Development Projects in 11 Blocks and Urban Bodies

नोडल अधिकारियों ने पंचायतों में जाकर देखा योजनाओं का हाल

सभी 11 प्रखंडों और नगर निकायों के नोडल पदाधिकारियों ने शनिवार को पंचायतों और वार्डों का निरीक्षण किया। इस दौरान सरकारी सुविधाओं और सेवाओं की जांच की गई। अधिकारियों ने मनरेगा, स्कूल, हेल्थ सेंटर और जन...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 29 Dec 2024 06:15 PM
share Share
Follow Us on
नोडल अधिकारियों ने पंचायतों में जाकर देखा योजनाओं का हाल

सभी 11 प्रखंडों एवं नगर निकायों के लिए नामित नोडल पदाधिकारियों ने तय कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को एक पंचायत या निकाय के एक वार्ड का निरीक्षण किया। सभी अधिकारियों ने सरकारी संस्थाओं के माध्यम से आमजनों को दी जाने वाली सुविधाओं व सेवाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस क्रम में आईटीडीए के परियोजना निदेशक दीपांकर चौधरी ने घाटशिला की उल्दा पंचायत, धालभूम एसडीएम शताब्दी मजूमदार ने बोड़ाम की भूला, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान ने मुसाबनी की मेढ़िया, एडीसी भगीरथ प्रसाद ने पटमदा की गोबरघुसी, एसओआर राहुल जी आनंद जी ने धालभूमगढ़ की जुगीशोल, जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य सामद ने डुमरिया की कुमड़ाशोल, धालभूम के कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रजीत सिंह ने जमशेदपुर सदर की हितकू, धालभूम के एलआरडीसी गौतम कुमार ने पोटका की भाटिन, घाटशिला के एसडीएम सुनील चंद्र ने चाकुलिया की सोनाहातु और एनईपी के निदेशक संतोष कुमार गर्ग ने गुड़ाबांदा की मुड़ाकाटी पंचायत का निरीक्षण किया। वहीं, जिला पंचायत राज पदाधिकारी रिंकू कुमारी ने जेएनएसी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी गुंजन सिन्हा ने मानगो नगर निगम तथा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी ने जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में विकास कार्यों के क्रियान्वयन का जायजा लिया।

स्कूल, हेल्थ सेंटर, जन वितरण दुकानें देखीं

निरीक्षण में नोडल पदाधिकारियों ने पंचायत में क्रियान्वित मनरेगा की योजनाएं, स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, हेल्थ सब सेंटर, जन वितरण प्रणाली का निरीक्षण किया। सरकार की संस्थाओं के माध्यम से किस प्रकार लोग लाभान्वित हो रहे, इसकी जांच के उद्देश्य से क्षेत्र भ्रमण किया जा रहा है। विद्यालयों में पठन-पाठन के अलावा उपलब्ध संसाधनों का रख-रखाव, बच्चों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ, आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से पोषाहार वितरण, बच्चों एवं गर्भवती की सेहत की निगरानी व उचित परामर्श, स्वास्थ्य केन्द्रों में दवाओं की उपलब्धता व अन्य चिकित्सीय सेवाओं, चिकित्सक व पारा मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति की जांच की जा रही है। वहीं, जन वितरण प्रणाली दुकानों से ससमय खाद्यान्न का वितरण, मनरेगा की योजनाओं का सघन अनुश्रवण इस निरीक्षण का उद्देश्य है, ताकि विकास योजनाएं निर्बाध व सुचारू ढंग से संचालित हों। उपायुक्त ने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर यह जानने का प्रयास है कि आमलोग किस प्रकार सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। इस विशेष अभ्यास का एकमात्र उद्देश्य सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारकर निरीक्षण करना, आपसी समन्वय के कारण किसी योजना के क्रियान्वयन में समस्या आ रही हो, तो उसे दूर करना भी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।