ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरसिर्फ खानापूर्ति के लिए न करें छापेमारी : एडीएम

सिर्फ खानापूर्ति के लिए न करें छापेमारी : एडीएम

एडीएम सुबोध कुमार ने कहा कि खाद्य सुरक्षा, औषधि और मापतौल विभाग सिर्फ खानापूर्ति के लिए छापेमारी न करें। इन विभागों के कामकाज से समाज को कोई संदेश नहीं जा रहा है। कार्रवाई भी करें व इसका असर भी दिखे...

सिर्फ खानापूर्ति के लिए न करें छापेमारी : एडीएम
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 26 Nov 2017 11:04 PM
ऐप पर पढ़ें

एडीएम सुबोध कुमार ने कहा कि खाद्य सुरक्षा, औषधि और मापतौल विभाग सिर्फ खानापूर्ति के लिए छापेमारी न करें। इन विभागों के कामकाज से समाज को कोई संदेश नहीं जा रहा है। कार्रवाई भी करें व इसका असर भी दिखे यह सुनिश्चित करें। प्रशासन को इसकी रिपोर्ट भी सौंपने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त अमित कुमार की अनुपस्थिति में वे शनिवार को कार्यालय में खनन टास्क फोर्स व विधि व्यवस्था की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मापतौल विभाग के प्रतिनिधि ने बताया कि दो माह में क्रमश: 154 व 101 जगहों पर जांच की गई थी। उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि लगातार छापेमारी की जा रही है। इस पर एडीएम ने कहा कि सीतारामडेरा व एमजीएम थाना क्षेत्र अवैध शराब के लिए बदनाम है। इन जगहों पर छापेमारी करें। ड्रग इंस्पेक्टर ने भी बताया कि वे जांच कर रहे हैं। पर्यावरण प्रदूषण विभाग के प्रतिनिधि ने बताया कि बालू खनन के लिए 15 अनापत्ति दी गई है। 14 में खनन शुरू हो गया है। स्कूलों में बिजली आपूर्ति शुरू करें : बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को कहा गया कि ऐसे स्कूल जिनमें बिजली नहीं पहुंच पायी है उनमें जल्द इसकी व्यवस्था करें। 15 दिनों में यह काम करने के लिए कहा गया। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सुंदरनगर और मतलाडीह में ग्रिड स्टेशन निर्माण को जमीन मिल चुकी है, निर्माण शुरू हो गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें