ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरदेश में एनआईटी की रैंकिंग सुधरी, एक्सएलआरआई दो स्थान फिसला

देश में एनआईटी की रैंकिंग सुधरी, एक्सएलआरआई दो स्थान फिसला

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने वर्ष 2020 के लिए देश के शीर्ष संस्थानों की राष्ट्रीय रैंकिंग जारी कर दी है। यह रैंकिंग दस श्रेणियों में जारी की गई है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रैंकिंग...

देश में एनआईटी की रैंकिंग सुधरी, एक्सएलआरआई दो स्थान फिसला
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 12 Jun 2020 07:11 PM
ऐप पर पढ़ें

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने वर्ष 2020 के लिए देश के शीर्ष संस्थानों की राष्ट्रीय रैंकिंग जारी कर दी है। यह रैंकिंग दस श्रेणियों में जारी की गई है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रैंकिंग फ्रेमवर्क ( एनआईआरएफ) में मैनेजमेंट संस्थानों में एक्सएलआरई जमशेदपुर ने इस बार देश में 9वां स्थान प्राप्त किया है। पिछले साल 7वें नंबर पर रहा था। इस साल मैनेजमेंट संस्थानों में आईआईएम अहमदाबाद पहले और आईआईएम बेंगलुरू दूसरे स्थान पर रहा। इंजीनियरिंग संस्थानों में एनआईटी आदित्यपुर ने 51 रैंक का सुधार किया है। उसे इस बार 79वां रैंक मिला है। पिछले साल 130वां रैंक मिला था। इंजीनियरिंग संस्थानों में इस वर्ष आईआईटी मद्रास पहले और आईआईटी दिल्ली दूसरे नंबर रहा। आईआईटी आईएसएम धनबाद को देश में इंजीनियरिंग में 12वीं रैंक मिली है। एनआईआरएफ रैंकिंग में आईआईटी आईएसएम वर्ष 2019 की तुलना में तीन पायदान ऊपर चढ़ा है। पिछले वर्ष 15वां स्थान मिला था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें