महाकुंभ छोड़ जमशेदपुर पहुंच रहे महंत विद्यानंद सरस्वती, काली मंदिर में होगा चंडीपाठ
पारडीह काली मंदिर में नव वर्ष के अवसर पर मंगलवार को चंडी पाठ और रुद्राभिषेक का आयोजन होगा। जून अखाड़ा के उपाध्यक्ष विद्यानंद सरस्वती इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आएंगे। यह आयोजन ब्रह्मलीन महंत...
पारडीह काली मंदिर में नव वर्ष के अवसर पर मंगलवार को चंडीपाठ और रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा। आयोजन के लिए प्रयागनगर महाकुंभ मेला छोड़कर जून अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पारडीह कालीमंदिर के महंत विद्यानंद सरस्वती शनिवार को पारडीह कालीमंदिर पहुंचेंगे। ब्रह्मलीन महंत नागा बाबा दिगंबर शंकरानंद सरस्वती की स्मृति में श्री श्री नवचंडी महायज्ञ एवं रुद्राभिषेक का शुभारंभ मंगलवार से होगा, जो एक जनवरी बुधवार तक चलेगा। जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पारडीह काली मंदिर के महंत विद्यानंद सरस्वती द्वारा प्रत्येक वर्ष नव वर्ष के उपलक्ष्य पर रुद्राभिषेक व चंडी पाठ का आयोजन किया जाएगा। एक जनवरी को महा भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।