New High-Tech Guest House to Boost Tourism in Dalma Wildlife Sanctuary दलमा वन अभ्यारण्य में बनेगा अत्याधुनिक गेस्ट हाउस, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsNew High-Tech Guest House to Boost Tourism in Dalma Wildlife Sanctuary

दलमा वन अभ्यारण्य में बनेगा अत्याधुनिक गेस्ट हाउस

दलमा वन अभ्यारण्य में अब पर्यटकों के लिए एक नया हाईटेक गेस्ट हाउस बनाया जाएगा। यह गेस्ट हाउस पांच सितारा सुविधाओं से लैस होगा और 22 कमरों वाले मौजूदा गेस्ट हाउस की कमी को पूरा करेगा। इससे पर्यटकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 26 Dec 2024 05:22 PM
share Share
Follow Us on
दलमा वन अभ्यारण्य में बनेगा अत्याधुनिक गेस्ट हाउस

दलमा आने वाले पर्यटकों को अब यहां अत्याधुनिक गेस्ट हाउस की सुविधा मिलेगी। गेस्ट हाउस को पूरी तरह हाईटेक बनाया जाएगा और यहां पांच सितारे होटल में मिलने वाली सुविधाएं पयर्टकों को दलमा में कुछ समय व्यतीत करने को मजबूर करेगी। हाथियों के लिए विख्यात वन अभ्यारण्य में बढ़ती पर्यटकों की संख्या का हवाला देकर वन विभाग ने प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा है। दलमा के इंट्री प्वाइंट पर मकुलाकोचा में यह नया गेस्ट हाउस बनाने की तैयारी है। इसके लिए जगह भी चिह्नित कर ली गई है। हाइटेक गेस्ट हाउस बनाने के लिए सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। मंजूरी मिलते ही इसपर काम शुरू कर दिया जाएगा। नया गेस्ट हाउस चार कमरों का होगा। इसमें पर्यटकों के लिए कई वीआईपी सुविधाएं होंगी। गेस्ट हाउस का का किराया भी अधिक होगा। हालांकि, गेस्ट हाउस बनने के बाद किराया तय किया जाएगा। फिल्हाल, दलमा के मकुलाकोचा में 22 कमरों वाला चार गेस्ट हाउस है। 4 एसी, 4 नन एसी कमरों के अलावा बांस घर में 2 कमरे, मड हाउस में 6 और ओल्ड गेस्ट हाउस में 4 कमरे हैं। इसके अलावा पिंडराबेड़ा में भी एक गेस्ट हाउस है, जिसमें 3 एसी और 4 नन एसी कमरे हैं। दलमा में सीजन के समय सभी गेस्ट हाउस फुल हो जाते हैं।

निराश होकर लौट जाते हैं पर्यटक

दलमा में गेस्ट हाउस में जगह नहीं मिलने के चलते पर्यटक निराश होकर लौट जाते हैं। अक्तूबर से लेकर मार्च तक गेस्ट हाउस एक भी दिन खाली नहीं रहता है। इस अवधि में 60 हजार से अधिक पर्यटक दलमा घूमने आते हैं। ऐसे में नया गेस्ट हाउस बनने से पर्यटकों को निराश होकर लौटना नहीं पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।