Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsNew DRM Tarun Huria Prioritizes Safe Train Operations and Passenger Facilities

सुरक्षित परिचालन और यात्री सुविधा पर डीआरएम पर रहेगा जोर

चक्रधरपुर रेल मंडल के नए डीआरएम तरुण हुरिया ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षित ट्रेन परिचालन को प्राथमिकता दी। उन्होंने टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 1 Jan 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on

सुरक्षित ट्रेन परिचालन और यात्रियों की सुविधा चक्रधरपुर रेल मंडल के नए डीआरएम की प्राथमिकता में है। प्रभार संभालने के दूसरे दिन मंगलवार को डीआरएम तरुण हुरिया टाटानगर स्टेशन पहुंचे और निरीक्षण किया। डीआरएम सुबह अन्य पदाधिकारियों के साथ चक्रधरपुर से सीनी, राजखरसावां, बीरबांस, गम्हरिया एवं अन्य स्टेशनों का निरीक्षण करते टाटानगर पहुंचे। उन्होंने प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बैटरी संचालित कार (सीनियर सिटीजन व दिव्यांग सुविधा), बंद रेस्टोरेंट, एस्केलेटर, ट्रेन डिस्पले बोर्ड, वन स्टेशन-वन प्रोडक्ट स्टॉल एवं ट्राली का जायजा लिया। डीआरएम ने खुद मोबाइल से निर्माणाधीन री फ्रेश फूड ट्रैक रेस्टोरेंट की तस्वीर ली। जबकि बैटरी संचालित कार को प्लेटफॉर्म पर गेट के सामने रखने के साथ स्पीड निर्धारित करने का आदेश दिया है। सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी, एआरएम अभिषेक सिंघल व स्टेशन निदेशक सुनील कुमार भी डीआरएम के साथ थे। डीआरएम ने निर्माणाधीन कार्यों व यात्री सुविधा संसाधनों की जानकारी ली।

सीनी लॉबी और टिकट केंद्र को स्वच्छता पुरस्कार

इधर, सीनी स्टेशन की लॉबी और टिकट केंद्र की सफाई से डीआरएम प्रसन्न हुए। इससे लॉबी को 1000 और टिकट केंद्र को 2000 रुपये स्वच्छता पुरस्कार देने की घोषणा की है।

नए साल में होगा कई सुधार : डीआरएम

डीआरएम तरुण हुरिया ने कहा कि स्टेशनों का निरीक्षण किया गया। नए साल में यात्री सुविधा में कई विकास कार्य होने हैं। डीआरएम ने कहा कि टाटानगर और आदित्यपुर का जल्द विस्तार से निरीक्षण करेंगे। डीआरएम ने सीनी व अन्य स्टेशन निरीक्षण के दौरान यात्रियों व रेलकर्मियों से बातकर उनकी समस्या सुनी। उन्होंने कहा कि रेल सेवाओं में सुधार के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे। इस दौरान सीनी वर्कशॉप को पुरस्कृत करने की सूचना है।

हाईवे पर देखा होटल का सभागार

चक्रधरपुर और रांची रेल मंडल की संयुक्त बैठक के मद्देनजर डीआरएम ने हाइवे स्थित एक होटल के सभागार व अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। मालूम हो कि 13 जनवरी को जमशेदपुर में झारखंड व ओडिशा रेल क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों (सांसद व राज्यसभा सदस्यों) की बैठक होने वाली है। इससे डीआरएम तैयारियों का जायजा लेने हाइवे के होटल गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें