New Digital Life Certificate System Eases Pensioners Burden in India अब घर बैठे लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकेंगे पेंशनर, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsNew Digital Life Certificate System Eases Pensioners Burden in India

अब घर बैठे लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकेंगे पेंशनर

जमशेदपुर में पेंशनधारकों को अब जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए बैंक या सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। केंद्र सरकार ने फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए मोबाइल से जीवन प्रमाण जमा करने की सुविधा...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 7 Oct 2025 04:34 PM
share Share
Follow Us on
अब घर बैठे लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकेंगे पेंशनर

जमशेदपुर। अब पेंशधारकों की लंबे समय से चली आ रही परेशानी समाप्त हो जाएगी। हर साल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए उन्हें बैंक, पोस्ट ऑफिस या सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। केंद्र सरकार ने एक नई सुविधा शुरू की है। इसके तहत पेंशनधारक अपने मोबाइल से फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए घर बैठे ही जीवन प्रमाण जमा कर सकेंगे। इसके लिए किसी बायोमेट्रिक मशीन या फिंगरप्रिंट स्कैनर की जरूरत नहीं है। यह काम इंटरनेट कनेक्शन वाले एक स्मार्टफोन के जरिए हो सकेगा। इस सुविधा के शुरू होने से लाखों बुजुर्ग पेंशनधारकों को कतार में घंटों खड़ा रहने से राहत मिल सकेगी।

इस तरह होगा काम 1. अपने स्मार्टफोन पर जीवन प्रमाण फेस एप डाउनलोड करें। 2. आधार नंबर और मोबाइल नंबर से लॉगिन करें। 3. कैमरे से चेहरे की पहचान कराएं। 4. प्रक्रिया पूरी होते ही आपका डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट स्वतः जमा हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।