अब घर बैठे लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकेंगे पेंशनर
जमशेदपुर में पेंशनधारकों को अब जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए बैंक या सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। केंद्र सरकार ने फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए मोबाइल से जीवन प्रमाण जमा करने की सुविधा...

जमशेदपुर। अब पेंशधारकों की लंबे समय से चली आ रही परेशानी समाप्त हो जाएगी। हर साल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए उन्हें बैंक, पोस्ट ऑफिस या सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। केंद्र सरकार ने एक नई सुविधा शुरू की है। इसके तहत पेंशनधारक अपने मोबाइल से फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए घर बैठे ही जीवन प्रमाण जमा कर सकेंगे। इसके लिए किसी बायोमेट्रिक मशीन या फिंगरप्रिंट स्कैनर की जरूरत नहीं है। यह काम इंटरनेट कनेक्शन वाले एक स्मार्टफोन के जरिए हो सकेगा। इस सुविधा के शुरू होने से लाखों बुजुर्ग पेंशनधारकों को कतार में घंटों खड़ा रहने से राहत मिल सकेगी।
इस तरह होगा काम 1. अपने स्मार्टफोन पर जीवन प्रमाण फेस एप डाउनलोड करें। 2. आधार नंबर और मोबाइल नंबर से लॉगिन करें। 3. कैमरे से चेहरे की पहचान कराएं। 4. प्रक्रिया पूरी होते ही आपका डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट स्वतः जमा हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




