ग्रेजुएट कॉलेज में बीएड की नई छात्राओं का स्वागत
ग्रेजुएट कॉलेज के बीएड विभाग में सत्र 2024-26 के लिए नए छात्राओं का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. वीणा सिंह प्रियदर्शी ने छात्राओं को शिक्षक बनने की प्रेरणा दी। बीएड को-ऑर्डिनेटर डोरिस दास और...

ग्रेजुएट कॉलेज के बीएड विभाग में सत्र 2024-26 में नई छात्राओं का स्वागत करते हुए परिचय समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. वीणा सिंह प्रियदर्शी थीं। उन्होंने छात्राओं से कहा कि बीएड विभाग में नामांकन होना आपकी मेहनत का परिणाम है। आप शिक्षक बनने जा रहीं हैं। शिक्षक बनकर समाज की सेवा एवं महाविद्यालय का नाम रोशन करें। बीएड की को-ऑर्डिनेटर डोरिस दास ने सभी का स्वागत किया। विभागाध्यक्ष डॉ. विशेश्वर यादव ने कहा कि सभी समय सारणी के अनुसार कक्षा में उपस्थित रहें। उन्होंने पाठ्यक्रम एवं अन्य नियमों की जानकारी दी। मंच संचालन डॉ. मीनू वर्मा ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।