एनईपी निदेशक ने पीएम आवास व मनरेगा की समीक्षा की
धालभूम प्रभारी एनईपी निदेशक ज्योत्सना सिंह एवं बीडीओ शालिनी खालखो ने बुधवार को प्रधानमंत्री आवास एवं मनरेगा योजनाओं की समीक्षा...
धालभूम प्रभारी एनईपी निदेशक ज्योत्सना सिंह एवं बीडीओ शालिनी खालखो ने बुधवार को प्रधानमंत्री आवास एवं मनरेगा योजनाओं की समीक्षा की।प्रखंड मुख्यालय में सभी पंचायत सेवक एवं रोजगार सेवक को मनरेगा के तहत अधिक से अधिक प्रवासियों को रोजगार देने का निर्देश दिया। हर गांव में पांच योजना संचालित करने को कहा। ताकि मानव दिवस सृजन में लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके। प्रधानमंत्री आवास के लिए सभी पंचायत सेवकों को फेज-1 के आवासों को जल्द पूरा करने और 2020-21 की योजनाओं को जल्द निबंधित कर पहली किस्त जल्द देने का निर्देश दिया। बैठक में सभी मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, जेई व बीपीओ मौजूद थे।बैंक प्रबंधक से वार्ता : ज्योत्सना सिंह एवं शालिनी खालखो ने मनरेगा में निष्क्रिय आधार के कारण मजदूरों के भुगतान संबंधी समस्याएं सुनीं। इसके निदान के लिए बैंक ऑफ इंडिया धालभूमगढ़ के शाखा प्रबंधक से वार्ता की। बीपीओ को निर्देश दिया कि दोबारा एफटीओ कर मजदूरों का भुगतान सुनिश्चित करें। रजबरी गांव में आम बागवानी का निरीक्षण भी किया। साथ में बीपीओ एवं जेई मौजूद थे।
