माझी परगना महाल ने रखी आदिवासी हितों की रक्षा की मांग
माझी पारगना माहाल का एक प्रतिनिधिमंडल नेशनल ट्राइबल कमीशन की सदस्य आशा लाकड़ा से मिला। मांगपत्र में आदिवासी समुदाय के अधिकारों का हनन होने की बात कही गई।
माझी पारगना माहाल का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को देश परगना बाबा बैजू मुर्मू के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनजाति आयोग की सदस्य आशा लाकड़ा से मिला। इस दौरान उन्होंने आदिवासी हित के लिए 15 सूत्री मांग पत्र सौंपा। मांगपत्र में आदिवासी समुदाय के जल जंगल जमीन, संविधान में प्रदत्त अधिकारों का हनन होने की बात कही गई है। साथ ही इसके समाधान की अपील भी की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश में पेसा कानून के साथ सीएनटी एक्ट को सख्ती से लागू किया जाए। प्रदेश में गैर कानूनी तरीके से बना रहे वोटर कार्ड, आधार कार्ड, राशनकार्ड आदि सरकारी दस्तावेज पर लगे। पारम्परिक परगना बाबा, मानकी बाबा द्वारा प्रमाणित पारंपरिक माझी बाबा मुंडा बाबा एवं समाज के अगुआ को ही मान्यता दी जाए। प्रतिनिधि मंडल में देश पारानिक दुर्गा चरण मुर्मू, जोगो देश पारानि बाबा बिन्दु सोरेन, दिपक मुर्मू, लखन मार्डी, पंचानन सोरेन, निबाई बास्के, मधु सोरेन, सुरेंद्र टुडू आदि काफी संख्या में समाज के लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।