National Convention on Education Issues in Puri Odisha - Parents and Child Safety ऑल इंडिया पेरेंट्स एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन जनवरी में, झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि होंगे शामिल, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsNational Convention on Education Issues in Puri Odisha - Parents and Child Safety

ऑल इंडिया पेरेंट्स एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन जनवरी में, झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि होंगे शामिल

ऑल इंडिया पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा 4-5 जनवरी 2025 को ओडिशा के पुरी में दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। इसमें अभिभावकों और बच्चों से जुड़ी समस्याओं, समान शिक्षा नीति, बच्चों की सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 30 Dec 2024 03:22 PM
share Share
Follow Us on
ऑल इंडिया पेरेंट्स एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन जनवरी में, झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि होंगे शामिल

ऑल इंडिया पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा ओडिशा के पुरी में 4-5 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाले दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर से अभिभावक और बच्चों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा होगी। इस कार्यक्रम में झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय और झारखंड अभिभावक महासंघ के महासचिव मनोज कुमार मिश्रा भी भाग लेंगे। अधिवेशन में जिन मुख्य मुद्दों पर बात होगी, उनमें एक राष्ट्र, एक शिक्षा नीति, एक बोर्ड का मुद्दा शामिल है। इस सत्र में देश में समान शिक्षा नीति और बोर्ड की आवश्यकता पर चर्चा की जाएगी। वहीं स्कूलों और समाज में बच्चों की सुरक्षा के मुद्दों पर विचार किया जाएगा। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार विषय पर शिक्षा के स्तर को सुधारने के उपायों पर चर्चा होगी। अभिभावकों के अधिकारों की रक्षा और उनकी समस्याओं के समाधान पर विचार किया जाएगा। वहीं बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों को रोकने के उपायों पर चर्चा की जाएगी। आरटीई अधिनियम का अनुपालन एवं अधिनियम 2009 के प्रावधानों को सही तरीके से लागू करने पर विचार किया जाएगा। फीस रेगुलेटरी एक्ट के प्रभावी लागू होने पर चर्चा होगी। इस अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों और बच्चों की समस्याओं का समाधान करना और उनके अधिकारों की रक्षा करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।