596 वोटर 11 को चुनेंगे नामदा बस्ती गुरुद्वारा का प्रधान
लंबे समय से लंबित नामदा बस्ती गुरुद्वारा के चुनाव की घोषणा हो गई। 11 अगस्त को 596 वोटर अवतार सिंह या दलजीत सिंह में से किसी एक को प्रधान चुनेंगे। सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने संगत से अपील की...
लंबे समय से लंबित नामदा बस्ती गुरुद्वारा के चुनाव की डुगडुगी बज गई। 11 अगस्त को 596 वोटर अवतार सिंह या दलजीत सिंह में से किसी एक को प्रधान चुनेंगे। इस आशय की जानकारी देते हुए सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने नामदा बस्ती गुरुद्वारा परिक्षेत्र की संगत से अपील की कि सभी वोटर अपने वोट का इस्तेमाल कर योग्य प्रत्याशी को चुनें। सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह और महासचिव अमरजीत ने बताया कि रविवार की सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक संगत अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकती है। चुनाव को लेकर सभी तैयरियां अपने स्तर पर जोर-शोर से की जा रही हैं। प्रधान पद के दावेदार अवतार सिंह को तराजू छाप, जबकि दलजीत सिंह को शेर छाप चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है। सरदार शैलेंद्र सिंह ने आगे बताया कि सीजीपीसी की देखरेख में चुनाव संपन्न कराया जाएगा। हालांकि चुनाव की पारदर्शिता को सर्वोपरि रखते हुए सीजीपीसी अधिकारियों के नाम की घोषणा अभी नहीं की गई है। इस बाबत प्रधान भगवान सिंह के नेतृत्व में सीजीपीसी ने गुरुवार को चुनाव स्थल का दौरा किया तथा संबंधित अधिकारियों को उचित निर्देश भी दिया। सीजीपीसी प्रतिनिधिमंडल में भगवान सिंह समेत सरदार शैलेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह, सुखविंदर सिंह राजू, सुखदेव सिंह बिट्टू, सुरेंद्र छिन्दे, सरबजीत सिंह ग्रेवाल शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।