नुकीले हथियार से की गई है संदीप की हत्या
जमशेदपुर के सिदगोड़ा में 30 वर्षीय संदीप कुमार की हत्या नुकीले हथियार से की गई। उसका शव हासाडुंगरी के झाड़ी से बरामद हुआ, जहां से पुलिस ने उसकी बाइक और 30 हजार रुपये बरामद किए। संदीप मार्केटिंग एजेंट...

जमशेदपुर।सिदगोड़ा के बाबूडीह बस्ती के संदीप कुमार (30) की हत्या नुकीले हथियार से की गयी है। जहां उसका शव मिला था वह नशेड़ियों का अड्डा है। उसकी लाश हासाडुंगरी स्थित झाड़ी से बरामद की गयी थी। पुलिस ने मौके से संदीप की बाइक बरामद की। उसकी हत्या लूटपाट में की गयी। संदीप मार्केटिंग एजेंट के रूप में दुकानों से रुपये कलेक्शन करने का काम करता था। कपाली पुलिस ने शव को एमजीएम अस्पताल के शीतगृह में रख दिया। घटना सोमवार के रात की है। स्थानीय लोगों से पुलिस को सूचना मिली थी कि हासाडुंगरी के पास झाड़ी में एक शव है। उसकी बाइक भी उसके ऊपर गिरी हुई है। तलाशी के दौरान उसके जेब से करीब 30 हजार रुपये व फोन बरामद हुई। इसके बाद उसके परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी गयी। परिजनों ने एमजीएम अस्पताल पहुंचकर शव की पहचान की है। सूचना पर संदीप के परिवार के लोग एमजीएम अस्पताल पहुंचे। जहां संदीप के शव को देख कर बेहोश हो गये। संदीप के चचेरे भाई ने बताया कि एक जनरल स्टोर में दिये जाने वाले सामान का रुपये कलेक्शन और निजी तौर पर दिए गए पैसों की वसूली और उसके ब्याज लेने का काम संदीप करता था। इस मामले में कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि वे लोग मामले की तहकीकात कर रहे है। हत्या, दुर्घटना दोनों ही पहलू की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।