Murder of 25-Year-Old Jayprakash Dhan in Govindpur Theme Park Investigation Underway गोविंदपुर के थीम पार्क में युवक की चाकू मारकर हत्या, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsMurder of 25-Year-Old Jayprakash Dhan in Govindpur Theme Park Investigation Underway

गोविंदपुर के थीम पार्क में युवक की चाकू मारकर हत्या

गोविंदपुर थीम पार्क में 25 वर्षीय युवक जयप्रकाश धान की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वह सरस्वती पूजा देखने के लिए घर से निकला था और अंतिम बार पूजा पंडाल में डांस करते हुए देखा गया था। सुबह उसका शव मिला।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 5 Feb 2025 03:57 AM
share Share
Follow Us on
गोविंदपुर के थीम पार्क में युवक की चाकू मारकर हत्या

गोविंदपुर थीम पार्क में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सुंदरहातु कोचा टोला निवासी जयप्रकाश धान (25) के रूप में हुई है। वह सरस्वती पूजा पर सोमवार को घर से निकला था और उसे अंतिम बार गोविंदपुर के ही एक पूजा पंडाल में डांस करते हुए देखा गया था। उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला और मंगलवार सुबह शव मिला। सूचना पर पुलिस और मृतक के परिजन थीम पार्क पहुंचे। युवक की हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। परिजनों ने बताया कि जयप्रकाश की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। रातभर उन्होंने खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। मंगलवार सुबह थीम पार्क में शव पड़े होने की जानकारी मिली। इसके बाद परिजन पहुंचे और शव की पहचान की। इधर, पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। मृतक के पास एक टॉर्च और हाथ में ताला-चाबी बरामद की गई है। थाने में शिकायत की गई है। फिलहाल पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

परिजन बोले- किसी से दुश्मनी नहीं

जयप्रकाश धान की मां साइबेनी धान ने बताया कि बचपन से ही उसके बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह खुद में ही मगन रहता था और किसी को परेशान नहीं करता था। वह मां से ही उलझता था और अधिकांश समय घर में ही रहता था। उन्होंने बताया कि सोमवार रात वह सरस्वती पूजा देखने की बात कहकर घर से निकला था। पूछताछ पर लोगों ने उन्हें बताया था कि वह कुछ देर तक पूजा पंडाल में नाचने के बाद वहां से चला गया। जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा तो चिंता हुई और उसकी तलाश शुरू की गई। उसके बाद सुबह लोगों से जानकारी मिली कि उसके बेटे का शव थीम पार्क में पड़ा हुआ है और उसकी तेज धारदार हथियार से हत्या की गई है। मां का कहना है कि किसी के साथ उनका कोई विवाद नहीं था। इसलिए किसने मारा, यह कह पाना मुश्किल है। पुलिस मामले की जांच करे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें