Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरMumbai Mail Accident Freight Train Driver Negligence Revealed in Investigation

मुंबई मेल हादसे में मालगाड़ी के चालक पर गिरेगी गाज

मुंबई मेल हादसे में मालगाड़ी के चालक की लापरवाही सामने आई। जांच रिपोर्ट मुख्यालय भेजी गई है, जिससे चालक पर कार्रवाई हो सकती है। हादसे में मुंबई मेल के 18 कोच क्षतिग्रस्त हुए और 48 घंटे तक ट्रेनों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 14 Aug 2024 08:00 PM
share Share

बड़ाबाम्बो और राजखरसावां के बीच हुए मुंबई मेल हादसे में मालगाड़ी के चालक की लापरवाही सामने आ रही है। रेलवे के मुख्य संरक्षा आयुक्त ने जांच रिपोर्ट मुख्यालय भेज दी है। इससे मालगाड़ी चालक पर विभागीय कार्रवाई हो सकती है। चक्रधरपुर मंडल में फिलहाल रेलवे बोर्ड से कार्रवाई के आदेश का इंतजार है। जानकार बताते हैं कि मुख्य संरक्षा आयुक्त ने जांच के दौरान मालगाड़ी की वैगन बेपटरी होने के बाद फ्लैशर लाइट जलाने का मुद्दा उठाया था। इसकी किसी लोको पायलट ने पुष्टि नहीं की है। इससे मालगाड़ी चालक निशाने पर आ गए हैं। दूसरी ओर, मालगाड़ी वैगन बेपटरी होने के कारण कैरेज एंड वैगन विभाग के कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की उम्मीद है, क्योंकि व्हील में खराबी की सूचना है। मालूम हो कि मुंबई मेल हादसे की जांच के दौरान मुख्य संरक्षा आयुक्त ने लोको पायलट व गार्ड समेत ट्रेन व स्टेशन ड्यूटी 30 से ज्यादा कर्मचारियों से पूछताछ कर बयान दर्ज किया है। हादसे के बाद से मुंबई मेल व मालगाड़ी चालक को ड्यूटी देने के बजाय रेलवे ने कई दिनों तक काउंसिलिग कराई है।

ये है मामला

30 जुलाई की सुबह बड़ाबाम्बो व राजखरसावां स्टेशन के पास मालगाड़ी की छह वैगन पटरी से उतरी थी। इससे टकराने के बाद हावड़ा मुंबई मेल हादसे का शिकार हो गई। घटना में मुंबई मेल के 18 कोच क्षतिग्रस्त होने के साथ 48 घंटे तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। मुंबई मेल के थर्ड एसी कोच में दो यात्रियों की मौके पर मौत के साथ 22 यात्री जख्मी हुए। हादसे से रेलवे को लगभग डेढ़ सौ करोड़ से ज्यादा के नुकसान की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें