Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsMumbai-Hawrah Gitanjali Express Escapes Disaster Due to Spring Failure

कोच की टूटी स्प्रिंग पर 1274 किमी दौड़ती रही गीतांजलि एक्सप्रेस, हादसा टला

मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस शुक्रवार को एक थर्ड एसी कोच की स्प्रिंग टूटने के कारण दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। भुसावल में खराबी मिलने के बावजूद ट्रेन बिना मरम्मत के रवाना हुई थी। टाटानगर में कोच...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 16 Nov 2024 06:03 PM
share Share
Follow Us on
कोच की टूटी स्प्रिंग पर 1274 किमी दौड़ती रही गीतांजलि एक्सप्रेस, हादसा टला

मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। ट्रेन के एक थर्ड एसी कोच की स्प्रिंग टूट गई थी, भुसावल में जांच में खराबी मिलने के बाद भी ट्रेन को बगैर मरम्मत के रवाना कर दिया गया। उसी हालत में ट्रेन 1274 किमी दौड़ती रही। टाटानगर स्टेशन पर रेलकर्मियों ने ट्रेन से उस थर्ड एसी कोच को अलग कर दिया, अन्यथा वह कोच आगे जाकर पटरी से उतर सकती थी। इधर, ट्रेन से कोच अलग करने के साथ वाणिज्य व खानपान कर्मचारियों द्वारा 50 से अधिक यात्रियों को सामान समेत चढ़ाने के कारण गीतांजलि एक्सप्रेस करीब 50 मिनट टाटानगर में खड़ी रही। कोच से उतारे जाने का कारण जानकर यात्री दहशत में आ गए थे।

भुसावल के रेलकर्मियों की लापरवाही से खतरे में रहे यात्री

जानकारी के अनुसार, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से रवाना गीतांजिल एक्सप्रेस के एक थर्ड एसी कोच से भुसावल से पूर्व तेज आवाज आने लगी। भुसावल स्टेशन के रेलकर्मियों ने कोच में जांच की तो स्प्रिंग में खराबी मिली, लेकिन स्प्रिंग खराब होने के बावजूद ट्रेन को रवाना कर दिया गया। इससे ट्रेन 1274 किमी की दूरी तक 90-95 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चली, जबकि ट्रेन 110-130 किमी की रफ्तार से चलती है। टाटानगर से पहले खराब स्प्रिंग के सहारे चल रहे कोच के नीचे से ज्यादा आवाज आने लगी। सूचना पर चक्रधरपुर मंडल द्वारा जांच का आदेश हुआ। टाटानगर स्टेशन पर जांच के दौरान कोच की स्प्रिंग टूटी हुई मिली, जो सुरक्षित परिचालन के लिए खतरा था। इससे तत्काल कोच बदलने का आदेश रेल अधिकारियों ने दिया। एक से दूसरे कोच में जाने के दौरान खड़गपुर व हावड़ा के यात्रियों ने टाटानगर के रेलकर्मियों के प्रयास की सराहना की। बताया जाता है कि कम स्पीड से चलने के कारण मुंबई से गीतांजलि एक्सप्रेस टाटानगर के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर सुबह 8.20 बजे बदले 10.40 बजे के बाद आई।

3 नवंबर को गम्हरिया में कुर्ला एक्सप्रेस के कोच की स्प्रिंग हुई थी खराब, साढ़े तीन घंटे तक फंसी थीं ट्रेनें

इससे पहले कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस के एक कोच की स्प्रिंग 3 नवंबर को गम्हरिया स्टेशन के पास खराब हो गई थी। इसकी वजह से ट्रेन को रोक दिया गया था। ट्रेन साढ़े तीन घंटे तक गम्हरिया और आदित्यपुर स्टेशन के बीच डाउन लाइन पर खड़ी रही। बाद में कोच बदलकर रवाना किया गया था। इससे राजधानी समेत कई ट्रेनें फंस गई थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें