स्टेशन पर रेस्टोरेंट से वेंडिंग बंद, स्टॉल को मिला आदेश
टाटानगर स्टेशन पर यात्रियों के लिए चाय-नाश्ता की सुविधा को बढ़ाने के लिए मल्टी परपज स्टॉल को चार वेंडर का आदेश दिया गया है। पहले केएमए फूड ट्रैक रेस्टोरेंट का लाइसेंस बकाया जमा न करने के कारण बंद हो...

टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को चाय-नाश्ता की सुविधा मुहैया कराने के लिए मल्टी परपज स्टॉल को चार वेंडर का आदेश मिल गया। पहले केएमए फूड ट्रैक रेस्टोरेंट के पास वेंडर का लाइसेंस था, लेकिन बकाया जमा नहीं करने से रेस्टोरेंट बंद हो गया। इससे रेस्टोरेंट वेडिंग के नाम पर बाहरी लोग स्टेशन पर खाना पैकेट बेचने लगे थे। आरपीएफ ने कई अवैध हॉकर को पकड़ा भी था। इधर, आईआरसीटीसी और रेलवे ने मल्टी परपज स्टॉल को वेंडर की ओर से यात्रियों को चाय-नाश्ता उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। ट्रेन साइड वेंडिंग शुरू होने से यात्रियों को खाद्यय सामग्री के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।