ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरओडिशा में रेल ट्रैक की मिट्टी बही, सात ट्रेनें रद्द

ओडिशा में रेल ट्रैक की मिट्टी बही, सात ट्रेनें रद्द

बारिश के कारण ओडिशा के मानाबर व जरती स्टेशन के बीच लाइन के नीचे की मिट्टी बह गई। रेलवे ने सात ट्रेनों को रद्द कर दिया है, वहीं ओडिशा से मध्यप्रदेश...

ओडिशा में रेल ट्रैक की मिट्टी बही, सात ट्रेनें रद्द
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 27 Sep 2023 04:51 AM
ऐप पर पढ़ें

बारिश के कारण ओडिशा के मानाबर व जरती स्टेशन के बीच लाइन के नीचे की मिट्टी बह गई। रेलवे ने सात ट्रेनों को रद्द कर दिया है, वहीं ओडिशा से मध्यप्रदेश और आंध्रप्रदेश की विभिन्न मार्गों में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। रेलकर्मी कई जगहों पर रेललाइन को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं।
रेलवे की अधिसूचना के मुताबिक, ट्रैक की मिट्टी बहने से रद्द होने वाली ट्रेनें राउरकेला, भुवनेश्वर, जगदलपुर व विशाखापत्तनम रूट की हैं। टाटानगर से गुजरने वाली हावड़ा-जगदलपुर कोरापुट एक्सप्रेस को टिटलागढ़ स्टेशन तक चलाने का आदेश हुआ है। टाटानगर से विभिन्न स्टेशनों पर जाने वाले यात्रियों को इससे अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी हुई।

मालूम हो कि लाइन के नीचे मिट्टी बहने के दौरान उस रूट से कोई ट्रेन नहीं गुजर रही थी। लाइन गश्त ड्यूटी के रेलकर्मियों की नजर लाइन पर पड़ने से बड़ा हादसा टल गया। हावड़ा-मुंबई मार्ग में पहले भी बारिश के दौरान कई स्टेशनों के पास लाइन के नीचे मिट्टी धंसने से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े