ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरसांसद ने किया एमजीएम में ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण

सांसद ने किया एमजीएम में ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण

जमशेदपुर। सांसद विद्युत वरण महतो ने सोमवार को एमजीएम अस्पताल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का...

सांसद ने किया एमजीएम में ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 21 Jun 2021 06:31 PM
ऐप पर पढ़ें

जमशेदपुर। सांसद विद्युत वरण महतो ने सोमवार को एमजीएम अस्पताल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। जमशेदपुर सांसद द्वारा एमजीएम अस्पताल में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट के कार्यों का भी जायजा लिया है। सांसद के अनुसार, केंद्र सरकार की नि:शुल्क वैक्सीन अभियान के तहत अस्पताल का निरीक्षण किया गया। जबकि एमजीएम अस्पताल में प्रधानमंत्री केयर फंड से निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट के कार्यों को जल्द खत्म करने पर जोर दिया गया। निरीक्षण में अस्पताल अधीक्षक डॉ. संजय कुमार और उपाधीक्षक डॉ. नकुल चौधरी समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी डॉक्टर शामिल हुए। सांसद के साथ निरीक्षण में भाजपा के जिला अध्यक्ष गुंजन यादव और संजीव कुमार समेत अन्य थे। सांसद के अनुसार केंद्र सरकार के नि:शुल्क वैक्सीनेशन का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता समाज में जागरूकता अभियान चला रहे हैं ताकि कोरोना से बचाव का उपाय हो सके। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कोरोना से लड़ने के लिए हर स्तर पर तैयारी कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें